नित्य योग व आयुर्वेद के प्रचार का लिया संकल्प

थापरनगर : निरसा प्रखंड की खुशरी पंचायत के टोपाटाड़ फुटबॉल मैदान में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 06:52 PM (IST)
नित्य योग व आयुर्वेद के प्रचार का लिया संकल्प
नित्य योग व आयुर्वेद के प्रचार का लिया संकल्प

थापरनगर : निरसा प्रखंड की खुशरी पंचायत के टोपाटाड़ फुटबॉल मैदान में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर का समापन टोपाटाड़ ग्राम के हरिमंदिर में हवन के साथ हुआ। उक्त अवसर पर जिला योग प्रचारक रवीन्द्र प्रधान ने ग्रामीण बच्चों और महिलाओं को योग से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी तथा योगाभ्यास कराया। उन्होंने स्वच्छता अभियान, स्वावलंबी बनने के उपाय, आयुर्वेद के द्वारा चिकित्सा की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि आपके आसपास जंगलों में अमूल्य आयुर्वेदिक औषधि पड़ी हैं। जानकारी के अभाव में हमलोग उनका इस्तेमाल नहीं करते। कुछ औषधीय पौधों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई है। आप इसका इस्तेमाल कर निरोग रह सकते हैं। साथ ही अंग्रेजी दवा के ऊपर निर्भरता से भी बच सकते हैं। आयुर्वेद में किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। योग शिविर में भाग लेने वाले ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वह नित्य योग करेंगे तथा घर-घर आयुर्वेद का प्रचार करेंगे। मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक मंजीत ¨सह, निरसा प्रभारी मनोज ¨सह, मुखिया ज्योति कुमारी, पूर्व मुखिया साधन रवानी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी