नेशनल जियोग्राफिक चैनल की टीम ने बीआइटी में दिए फोटाग्राफी के टिप्स

बीआइटी की कार्यशाला में नेशनल ज्योग्राफिक के फोटोग्राफरों ने सिखाए फोटाग्राफी के गुर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 08:14 PM (IST)
नेशनल जियोग्राफिक चैनल की टीम ने 
बीआइटी में दिए फोटाग्राफी के टिप्स
नेशनल जियोग्राफिक चैनल की टीम ने बीआइटी में दिए फोटाग्राफी के टिप्स

सिदरी : बीआइटी सिदरी में फोटोग्राफिक क्लब के तत्वावधान में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीआइटी सिदरी के निदेशक डॉ. डीके सिंह और ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. घनश्याम राय के सौजन्य से आयोजित कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त चित्रकार समीर अशरफ व उनके सहायक सरफराज अहमद मौजूद थे। समीर नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिए फोटोग्राफी करते हैं। समीर ने इराक और सीरिया में भी युद्ध की दयनीय हालातों को चित्रों के द्वारा अछ्वुत तरीके से क्षेत्र का वर्णन कर वाहवाही बटोरी है। कार्यशाला में समीर और उनके सहायक ने समसामयिक प्रसंगों को सजीव चित्रों के माध्यम से दर्शाने की कला विद्याíथयों को बतलाई। कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए फोटोग्राफिक क्लब के सदस्य प्रो. आरके नायक, क्लब के अध्यक्ष राकेश पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी