West Bengal lockdown effect: आज जोधपुर -हावड़ा रद, रविवार को नहीं चलेगी नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस

West Bengal lockdown effect पांच सिंतबर 2020 को जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस जोधपुर से नहीं खुलेगी। 6 सितंबर रविवार को डाउन नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से रद रहेगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 12:05 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 12:05 PM (IST)
West Bengal lockdown effect: आज जोधपुर -हावड़ा रद, रविवार को नहीं चलेगी नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस
West Bengal lockdown effect: आज जोधपुर -हावड़ा रद, रविवार को नहीं चलेगी नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस

धनबाद, जेएनएन। West Bengal lockdown effect पश्चिम बंगाल में सात, 11 व 12 सितंबर को संपूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर सारी ट्रेनें रद रहेंगी। शनिवार से ही इसका प्रभाव दिखने लगेगा। पांच सिंतबर, 2020 को जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस जोधपुर से नहीं खुलेगी। 6 सितंबर, रविवार को डाउन नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से रद रहेगी। इन तीनों तिथियों में धनबाद समेत पूरे ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर सन्नाटा रहेगा। रेल पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान राजधनी एक्सप्रेस समेत इस रूट की सभी ट्रेनें रद रहेंगी।

रद की गई ट्रेनें 02301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी-सात, 11 व 12 सिंतबर  02302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी-छह, 10 व 11 सितंबर 02307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस-सात, 11 व 12 सितंबर 02308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस-पांच, नौ व 10 सिंतबर 02382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस- 11 सितंबर 02358 अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस- 10 सितंबर - 02357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस- 12 सितंबर

इनका आज नहीं होगा ठहराव

- 02801 / 02802 भुवनेश्वर नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस  हिजली व पुरुलिया में नहीं रुकेगी।

- 02823/02824 भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल राजधानी आज हिजली में नहीं रुकेगी।

मेन लाइन की ट्रेनें भी रद

धनबाद : आसनसोल व जसीडीह रूट पर चलने वाली ट्रेनों को भी रद कर दिया गया है।

- 02023 हावड़ा पटना एक्सप्रेस

 सात, 11 व 12 सितंबर

- 02024 पटना हावड़ा एक्सप्रेस

सात, 11 व 12 सितंबर

- 02213 शालीमार पटना एक्सप्रेस

सात व 11 सितंबर

- 02214 पटना शालीमार एक्सप्रेस

आठ व 10 सितंबर

chat bot
आपका साथी