रेलवे साइडिंग निर्माण कर रही कंपनी से किराया मांगने पर हंगामा, एक हाइवा का शीशा तोड़ा

संशोधित रेलवे साइडिंग निर्माण कर रही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Mar 2022 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 15 Mar 2022 10:53 PM (IST)
रेलवे साइडिंग निर्माण कर रही कंपनी से किराया मांगने पर हंगामा, एक हाइवा का शीशा तोड़ा
रेलवे साइडिंग निर्माण कर रही कंपनी से किराया मांगने पर हंगामा, एक हाइवा का शीशा तोड़ा

रेलवे साइडिंग निर्माण कर रही कंपनी से किराया मांगने पर हंगामा, एक हाइवा का शीशा तोड़ा

नावागढ़ : गोविंदपुर क्षेत्र में सोनारडीह से महेशपुर सायलो तक राइट्स के अधीन रेलवे साइडिंग का निर्माण कर रही हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की टुंडो कैंप पर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। अनुबंध के तहत कंपनी के अधीन किराए पर चलने वाले हाइवा को लेकर चालक मंगलवार की सुबह कैंप के गेट पर पहुंचे। चालकों ने वहीं हाइवा खड़ा कर दिया। हाइवा के मालिक भी पहुंच गए और पिछले छह-सात माह का किराया बकाया बताते हुए शीघ्र भुगतान की मांग करने लगे। मालिकों का कहना था कि किराया बकाया रहने के चलते चालक को वेतन का भुगतान नहीं कर पाए हैं। भुगतान के प्रति कंपनी ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है। चालक भी वेतन नहीं मिलने के चलते अपनी समस्याएं गिना रहे थे। इस बीच कंपनी के प्रतिनिधि वहां पहुंच गए। गेट से हाइवा को हटाने को लेकर तीखी नोक झोंक के बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गया। एक हाइवा के शीशे को तोड़ डाला। मालिक द्वारा हाइवा को तोड़फोड़ से बचाने की कोशिश में काफी गुत्थम गुत्थी हुई। सूचना पाकर बरोरा थाना की पुलिस वहां पहुंची। तब तक माहौल शांत हो चुका था। हाईवा मालिक अपने बकाए किराए के साथ- साथ तोड़फोड से हाइवा को हुई क्षति पूर्ति की मांग कर रहे थे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया।

पुलिस से नहीं की गई लिखित शिकायत :

हाइवा मालिक फैयाज अहमद ने कहा कि उक्त कंपनी की ओर से अनुबंध के तहत परिवहन कार्य के लिए किराए पर हाइवा को लिए गया था। पिछले छह-सात महीनों से भुगतान को लेकर कंपनी टालमटोल कर रही है। दो दिन पूर्व बरोरा थाना में लिखित सूचना भी दी गई थी। आज तीनों हाइवा के मालिक बकाया राशि के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कंपनी प्रतिनिधि रियाज कुरैशी पर एक हाईवा के शीशे को तोड़ देने व धमकी देने का आरोप लगाया। इधर कंपनी प्रतिनिधि रियाज कुरैशी ने कहा कि शीघ्र बकाया राशि के भुगतान की बात हुई थी। उसके बावजूद हाइवा मालिकों की ओर से कंपनी के गेट को जाम कर दिया गया। इससे काम ठप पड़ गया। बरोरा थाना की पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी