Vriksharopan Abhiyan 2020: गृहमंत्री ने किया पारसनाथ उद्यान का उद्घाटन, कहा-पर्यावरण संरक्षण को सबको मिलकर करना होगा काम

Vriksharopan Abhiyan 2020 कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि खनन क्षेत्र में प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोयला कंपनियां व अन्य खनन कंपनियां कई बेहतर काम कर रही हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 03:51 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 03:51 PM (IST)
Vriksharopan Abhiyan 2020: गृहमंत्री ने किया पारसनाथ उद्यान का उद्घाटन, कहा-पर्यावरण संरक्षण को सबको मिलकर करना होगा काम
Vriksharopan Abhiyan 2020: गृहमंत्री ने किया पारसनाथ उद्यान का उद्घाटन, कहा-पर्यावरण संरक्षण को सबको मिलकर करना होगा काम

धनबाद, जेएनएन। Vriksharopan Abhiyan 2020 कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों में वन महोत्सव-2020 का आगाज हो गया है। इसका नई दिल्ली से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ऑनलाइन शुभारंभ किया। इसके तहत 600 एकड़ में पाैधरोपण किया जाएगा। गृह मंत्री ने बीसीसीएल के पारसनाथ उद्यान का भी उद्घाटन किया। इस माैके पर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी और कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल उपस्थित थे।

उद्घाटन समारोह में अपने संक्षिप्त संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। साथ ही अधिक से अधिक पाैधरोपण की वकालत की। कहा- पर्यावरण संरक्षण के लिए पाैधरपोण पर अधिक ध्यान देना होगा। प्रदूषण की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं।

कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि खनन क्षेत्र में प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोयला कंपनियां  व अन्य खनन कंपनियां कई बेहतर काम कर रही हैं। और भी उसे बेहतर करने की जरूरत है। इसके लिए कोयला मंत्रालय ने कई योजनाओं पर काम कर रहा है। उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। 

मालूम हो कि कोल इंडिया में वन महोत्सव-2020 के तहत 600 एकड़ में पौधरोपण किया जा रहा है। 131 क्षेत्र में पांच लाख सीड बोल से घास उगाने की पद्धति अपनाई गई। खनन क्षेत्र के 10 राज्यों के 38 जिलों को इससे कवर किया गया है। वहीं बीसीसीएल के कतरास एरिया में पारसनाथ उद्यान का गृहमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन किया।  यहां 20000 पौधे और 14000 फलदार पौधे लगाए गए हैं । 

तकनीकी निदेशक विनय दयाल , कार्मिक निदेशक आरपी श्रीवास्तव,  निदेशक वित्त संजीव सोनी , बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद,  निदेशक कार्मिक पीवीआर के मलिकार्जुन,  तकनीकी निदेशक चंचल गोस्वामी , राकेश कुमार डीएफ सिमरन दत्ता,  ईसीएल पीएस मिश्रा,   डीपी विनय रंजन, डीटी जेपी गुप्ता,  बी आर रेड्डी,  निदेशक जी सी डे सहित विभिन्न कंपनियों के सीएमडी, निदेशक व एचओडी ने अपनी-अपनी कंपनियों में उपस्थित होकर समारोह में भागीदारी की।

chat bot
आपका साथी