श्रीराम मंदिर के लिए भाजपा सांसदों के माध्यम से केंद्र पर दबाव बनाएगी वीएचपी

वीएचपी धनबाद विभाग (धनबाद-बोकारो जिला) की बैठक रविवार को यहां जोड़ाफाटक रोड स्थित श्रीराम मन्दिर प्रांगण में हुई। अध्यक्षता वीएचपी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष निलय गाढयाण ने की।

By mritunjayEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 05:53 PM (IST)
श्रीराम मंदिर के लिए भाजपा सांसदों के माध्यम से केंद्र पर दबाव बनाएगी वीएचपी
श्रीराम मंदिर के लिए भाजपा सांसदों के माध्यम से केंद्र पर दबाव बनाएगी वीएचपी

धनबाद, जेएनएन। आरएसएस प्रमुख मोहनराव भावगत द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थल पर मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की वकालत किए जाने के बाद विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) फ्रंटफुट पर आ गया है।केंद्र सरकार जल्द से जल्द मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाए या कानून बनाए इसके लिए वीएचपी ने भाजपा सांसदों के माध्यम से दबाव बनाने की राजनीति शुरू कर दी है। इसके तहत 18 नवंबर को धनबाद के जिला परिषद मैदान में धर्म महासभा का आयोजन किया जाएगा। इस माैके पर स्थानीय भाजपा सांसद पीएन सिंह को ज्ञापन साैंपकर मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग की जाएगी। 

विश्व हिन्दू परिषद धनबाद विभाग (धनबाद-बोकारो जिला) की बैठक रविवार को यहां जोड़ाफाटक रोड स्थित श्रीराम मन्दिर प्रांगण में हुई। अध्यक्षता वीएचपी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष निलय गाढयाण ने की।संचालन दीपक मंडल(विभाग संगठन मंत्री) ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से आगामी 18 नवंबर  को जिला परिषद मैदान धनबाद में होने वाले धर्म महासभा को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने हेतु धर्म महासभा के माध्यम से संसदीय क्षेत्र के सांसद को ज्ञापन देकर केंद्र की भाजपा सरकार से कानून बनाने की मांग की जाएगी।

बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन मनोज पोद्दार (झारखण्ड प्रान्त सह मंत्री ) ने किया। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन, संगठन विस्तार अभियान, 30 अक्टूबर व 2 नवंबर को रक्तदान शिविर आयोजित करने,  6 दिसंबर शौर्य दिवस,  सत्संग केन्द्र, हितचिंतक अभियान,  18 नवंबर 2018 को संसदीय रैली आदि के बाबत दिशा-निर्देश दिया। इस माैके पर मुख्य रूप से रतनलाल अग्रवाल, संतोष कुमार, पंकज तिवारी, विकास बजरंगी, पप्पू यादव, अमित अग्रवाल, गोविंद शुक्ला, विकास महतो, विकास सिन्हा, विकेक मण्डल, रविन्द्र कुमार, पारस कुमार, विकेक कुमार, लल्लू झा, राहुल रॉय, उमेश यादव, धीरज कुमार, तापस दे, शिव केसरी, विकेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी