नवरात्रि में विंध्याचल में रुकेंगी पुरुषोत्तम व जोधपुर सहित कई ट्रेनें

धनबाद, जेएनएन। नवरात्रि के दौरान देश के विभिन्न हिस्से से लाखों श्रद्धालु विंध्याचल में मातारानी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 01:29 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:29 PM (IST)
नवरात्रि में विंध्याचल में रुकेंगी पुरुषोत्तम व जोधपुर सहित कई ट्रेनें
नवरात्रि में विंध्याचल में रुकेंगी पुरुषोत्तम व जोधपुर सहित कई ट्रेनें

धनबाद, जेएनएन। नवरात्रि के दौरान देश के विभिन्न हिस्से से लाखों श्रद्धालु विंध्याचल में मातारानी के दर्शन को पहुंचते हैं। उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने विंध्याचल में कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है। 10 से 22 अक्टूबर तक अस्थायी तौर पर ठहराव होगा। इनमें गोमो होकर चलने वाली 12801 व 12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, धनबाद होकर चलने वाली 12307 व 12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस के साथ-साथ पटना-बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस, पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनें शामिल हैं। अस्थायी ठहराव के साथ ही कई ट्रेनों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।

पितृपक्ष मेले के दौरान पुनपुन घाट पर रुकेंगी कई ट्रेनें : पितृपक्ष मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का पुनपुन घाट हॉल्ट पर अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। 22 सितंबर से नौ अक्टूबर तक दो मिनट का ठहराव होगा। इनमें 18625 व 18626 गोमो होकर चलने वाली हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का पुनपुन एवं पुनपुन घाट हॉल्ट, 13243 व 13244 सासाराम-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13347 व 13348 पलामू एक्सप्रेस का पुनपुन घाट हॉल्ट पर ठहराव होगा। इसके साथ ही पितृपक्ष मेला के दौरान उन सभी पैसेंजर ट्रेनों का पुनपुन घाट हॉल्ट पर दो मिनट का ठहराव होगा जो वहां नहीं रुकती हैं।

अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच अनुग्रह नारायण रोड स्नान घाट पर भी कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव होगा। इनमें 63553/63554 आसनसोल-वाराणसी मेमू पैसेंजर, 63291/63292 गया-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी