अवसाद दूर करने काे विद्या विकास समिति की पहल, बच्चाें के बीच कराई ऑनलाइन भजन प्रतियाेगिता

विभाग संगीत प्रमुख रूपा चटर्जी ने कहा कि ऑनलाइन ही सही लेकिन एक-दूसरे से संवाद और प्रतिभा के प्रदर्शन से बच्चाें का तनाव कम हाेगा। उनका अपने काम में मन लगेगा। इससे नीरसता खत्म हाेगी और वे नये उत्साह से अपने संगीत साधना में तल्लीन हाे सकेंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 01:55 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 01:55 PM (IST)
अवसाद दूर करने काे विद्या विकास समिति की पहल, बच्चाें के बीच कराई ऑनलाइन भजन प्रतियाेगिता
ऑनलाइन भजन गायन प्रतियाेगिता ( प्रतिकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। काेराेना महामारी की वजह से लंबे समय से बच्चे घराें में कैद हैं। वे न ताे स्कूल जा पा रहे हैं, न पार्क में या मैदान में खेल पा रहे हैं। न ही कहीं घूमने ही जा पा रहे हैं। ऐसे में वे घराें में कैद रहने से अवसाद ग्रस्त हाेते जा रहे हैं। उनके मन से यह अवसाद खत्म करने के लिए विद्या विकास समिति ने पहल की है। इसके तहत रविवार काे ऑनलाइन भजन गायन प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया। प्रतियाेगिता धनबाद विभाग की ओर से आयाेजित किया गया है।

प्रतियाेगिता में धनबाद, भूली, बाेकाराे, सिंदरी, सिनिडीह, बाघमारा, ढाेरी, पेटरवार, दुग्दा, चंद्रपुरा, तेलाे सहित १५ सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालयाें के विद्यार्थी शरीक हाेंगे और अपने गायन प्रतियाेगिता का प्रदर्शन करेंगे। इस दाैरान विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव मुकेश नंदन सिन्हा, धनबाद विभाग के विभाग प्रमुख अमरकांत झा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाेकारे-२ ए के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मिश्र, धनबाद विभाग के सह विभाग प्रमुख विवेक नयन व धनबाद विभाग की संगीत प्रमुख रूपा चटर्जी ने व्यापक पैमाने पर इसमें भाग लेने के लिए बच्चाें काे आमंत्रित किया।

विभाग संगीत प्रमुख रूपा चटर्जी ने कहा कि ऑनलाइन ही सही लेकिन एक-दूसरे से संवाद और प्रतिभा के प्रदर्शन से बच्चाें का तनाव कम हाेगा। उनका अपने काम में मन लगेगा। इससे नीरसता खत्म हाेगी और वे नये उत्साह से अपने संगीत साधना में तल्लीन हाे सकेंगे। उनका हाैसला बढ़ेगा और प्रतिस्पर्द्धा की भावना कायम रहेगी। जल्द ही वादन व अन्य प्रकल्पाें की भी ऑनलाइन प्रतियाेगिताएं आयाेजित की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी