Vaccination Drive: धनबाद में 18 + टीकाकरण पर फिर से ब्रेक, सिर्फ 45 से अधिक आयु वालों को लगेगा टीका

Vaccination Drive 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन की कमी हो गई है। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. विकास राणा ने बताया कि 45 से 60 वर्ष के लाभुकों के लिए विभाग के पास पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 11:36 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 11:36 AM (IST)
Vaccination Drive: धनबाद में 18 + टीकाकरण पर फिर से ब्रेक, सिर्फ 45 से अधिक आयु वालों को लगेगा टीका
धनबाद में 18 + के लिए टीकाकरण बंद ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। धनबाद में एक बार फिर से वैक्सीन की कमी हो गई है। इसके मद्देनजर 18-44 आयु वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान रोक दिया गया है। सोमवार को धनबाद के किसी भी केंद्र पर 18+ को टीका नहीं लगेगा। हालांकि 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लिए टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। रविवार को 3683 लोगों ने वैक्सीन ली। इनमें 1573 सीनियर सिटीजन थे। वहीं 22 हेल्थ केयर वर्कर्स और 18 से 44 वर्ष के 2088 लाभुकों ने टीका लिया। सीनियर सिटीजन के लिए विभाग के पास पर्याप्त वैक्सीन हैं। वहीं राज्य सरकार से मिलने वाले 18 प्लस के लाभुकों के लिए वैक्सीन की एक बार फिर कमी हो गई है।

रविवार को 18 प्लस के लोगों में

सीएचसी बलियापुर में 81, सीएचसी बाघमारा में 181, झरिया के 5 सेंटरों पर 428, निरसा के 2 सेंटरों पर 361 और धनबाद के 10 सेंटरों पर 1037 लोगों को टीका दिया गया। वहीं धनबाद के 7 सेंटरों पर 217, बलियापुर के 13 सेंटरों पर 121, बाघमारा के 16 सेंटरों पर 352, टुंडी के 8 सेंटरों पर 21, तोपचांची के 6 सेंटरों पर 80, झरिया के 15 सेंटरों पर 297, निरसा के 15 सेंटरों पर 186, गोङ्क्षवदपुर के 13 सेंटरों पर 145, रेडक्रॉस में 56, आइएसएम में 70, एसएनएमएमसीएच में 40 और सेंट्रल अस्पताल में 10 वरिष्ठ नागरिकों ने टीका लिया। जिले में एक बार फिर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन की कमी हो गई है। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. विकास राणा ने बताया कि विभाग के पास कोविशिल्ड का 1370 और कोवैक्सीन के केवल 780 डोज ही उपलब्ध हैं। वहीं 45 से 60 वर्ष के लाभुकों के लिए विभाग के पास पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। विभाग के पास रविवार तक कोविशिल्ड के 26,960 और कोवैक्सीन के 27, 800 डोज उपलब्ध हैं।

आज 85 सेंटरों पर होगा वैक्सीनेशन

सोमवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए 85 सेशन साइट बनाए गए हैं, जहां उन्हें टीका लगाया जाएगा। धनबाद सदर में 13, बलियापुर में 6, बाघमारा में 14, टुंडी में 8, तोपचांची में 6, झरिया में 10, निरसा में 15 और गोङ्क्षवदपुर में 8 केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों का टीका लगाया जाएगा।

सिर्फ 15 संक्रमित मिले, एक की मौत

रविवार को जिले में 15 संक्रमित मिले। जबकि सिजुआ निवासी एक मरीज की जान इलाज के दौरान कोविड सेंटर में हो गई। वहीं राहत की बात रही कि कुल 32 लोगों को कोरोना को हराया।

chat bot
आपका साथी