भूली बाइपास में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका Dhanbad News

भूली बाइपास में 8 लेन सड़क निर्माण में लगे मजदूरों की नजर सोमवार सुबह शव पर पड़ी। उन्होंने आस-पास के लोगों को सूचना दी। देखती ही देखते भीड़ लग गई। भूली पुलिस भी पहुंची।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 12:03 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 12:03 PM (IST)
भूली बाइपास में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका Dhanbad News
भूली बाइपास में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका Dhanbad News

भूली, जेएनएन। धनबाद के भूली बाइपास के नजदीक सोमवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

भूली बाइपास में 8 लेन सड़क निर्माण में लगे मजदूरों की नजर सोमवार सुबह शव पर पड़ी। उन्होंने आस-पास के लोगों को सूचना दी। देखती ही देखते भीड़ लग गई। भूली पुलिस भी पहुंची। प्रारंभिक जांच में सिर और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। शरीर को घसीटा भी गया है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भूली ओपी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान की कोशिश की जा रही है। पहचान होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। 

chat bot
आपका साथी