बस स्टैंड पर कोराना बचाव के उपायों की अनदेखी पर भड़के डीटीओ

धनबाद जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव बुधवार को बस स्टैंड पहुंचे। डीटीओ ने टिकट काउंटर पर पहुंच यात्रियों के रिकॉर्ड रजिस्टर की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 02:05 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 02:05 AM (IST)
बस स्टैंड पर कोराना बचाव के उपायों की अनदेखी पर भड़के डीटीओ
बस स्टैंड पर कोराना बचाव के उपायों की अनदेखी पर भड़के डीटीओ

धनबाद : जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव बुधवार को बस स्टैंड पहुंचे। डीटीओ ने टिकट काउंटर पर पहुंच यात्रियों के रिकॉर्ड रजिस्टर की मांग की। जो नहीं मिला। तब बस संचालकों से पूछा कि आखिर यात्रियों का नाम, पता व मोबाइल नंबर क्यों नहीं रजिस्टर में दर्ज हो रहा है। कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के पालन में मिली खामियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने देखा कि बसों के अंदर भी अधिकांश यात्री बगैर मास्क के बैठे थे। तब बस संचालकों को फटकार लगा कहा कि जो नियम हैं उनका पालन अनिवार्य है। अन्यथा कार्रवाई होगी। कहा कि हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिग हो। नाम पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज हो। अब प्रत्येक सप्ताह इसकी जांच की जाएगी। रजिस्टर अद्यतन न होने पर बसों का परिचालन बंद करा देंगे। मालूम हो कि दैनिक जागरण ने बसों के परिचालन में तय मानकों के उल्लंघन पर समाचार का प्रकाशन किया था। उसमें नियमों की हो रही अनदेखी का उजागर किया था। जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर औचक छापेमारी की गई। बस संचालकों को चेतावनी दी है। नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी