खिड़की से घुसे, धोती का झूला बनाया और लद गए

धनबाद मौर्य एक्सप्रेस के पहिए थमते ही लोग दौड़ पडे़। धक्का-मुक्की के बीच खिड़की से घु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 11:06 PM (IST)
खिड़की से घुसे, धोती का झूला बनाया और लद गए
खिड़की से घुसे, धोती का झूला बनाया और लद गए

धनबाद : मौर्य एक्सप्रेस के पहिए थमते ही लोग दौड़ पडे़। धक्का-मुक्की के बीच खिड़की से घुसे और धोती को झूला बनाकर उस पर लद गये..। यह स्थिति उन आम मुसाफिरों की है जो होली में अपने गांव जा रहे हैं।

होली नजदीक आने के साथ ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। बुधवार तक किसी भी ट्रेन में सीट मिलना मुश्किल है। रेलवे ने पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ना शुरू कर दिया है। पर, धनबाद से फिरोजपुर जानेवाली लुधियाना एक्सप्रेस और हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस में अतिरिक्त नहीं जुड़ रहे हैं। गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में भी जनरल कोच नहीं जोड़े जा रहे हैं। इससे यात्रियों को धक्कामुक्की के बीच सफर करना पड़ रहा है।

मौर्य पर बढ़ा उत्तर बिहार जानेवालों का दबाव

स्पेशल ट्रेन नहीं चलने से गोरखपुर जानेवाली मौर्य एक्सप्रेस पर उत्तर बिहार जानेवाले यात्रियों का दबाव भी बढ़ गया है।

होली के दिन दूसरी पाली में बंद रहेगा रेलवे आरक्षण केंद्र

धनबाद : होली के दिन रेलवे आरक्षण केंद्र दूसरी पाली में बंद रहेगा। यानी गुरुवार को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक काउंटर टिकट की बुकिंग होगी। दो बजे के बाद की पाली में काउंटर बंद रहेगा। हालांकि करंट बुकिंग से आरक्षित टिकट जारी होंगे। ई-टिकट की बुकिंग भी चालू रहेगा।

chat bot
आपका साथी