सोनी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव तालाब में फेंका, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी निचितपुर निचितपुर टाउनशिप के पास मुखिया तालाब में सोनी देवी की शव पाए जाने क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jan 2022 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jan 2022 08:22 PM (IST)
सोनी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव तालाब में फेंका, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
सोनी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव तालाब में फेंका, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, निचितपुर: निचितपुर टाउनशिप के पास मुखिया तालाब में सोनी देवी की शव पाए जाने के मामले में पुलिस ने उसके पति जीतू भंडारी की लिखित शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जूट गई है। शिकायत में कहा है कि किसी ने उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया। सोनी निजी पैसा लोगों को देने का कारोबार करती थी। हत्या के मामले की जांच के लिए रविवार की शाम सीआईएसएफ का खोजी कुत्ता लाया गया। जिस तालाब में महिला का शव मिला था, उसके कुछ दूरी पर मिले एक शर्ट व गमछा खोजी कुत्ता को सुंघाया गया। टाउनशिप के ऊपर तल्ला जिस आवास में रहती थी खोजी कुत्ता सूंघते हुए उस आवास के नीचे सड़क तक गया। खोजी कुत्ता टाउनशिप के कई जगहों पर सूंघते हुए गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर पुलिस रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया। सोनी के स्वजन फफक-फफक कर रो रहे थे। मालूम हो कि शनिवार की शाम उक्त तालाब में सोनी का शव तैरता मिला था। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। टाउनशिप से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर तालाब है। शौच के लिए निकले कई लोगों ने सबसे पहले शव को तालाब में उपलाते देखा था। पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया था। बताया जा रहा है कि सोनी शुक्रवार की शाम को अपने घर से निकली थी। शनिवार की शाम को उसका तालाब में उपलता शव पाया गया। सोनी की पति जीतू भंडारी दैनिक मजदूरी का काम करता है। उसको एक पुत्र व एक पुत्री है।

-----------------

पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। शिकायत के आलोक में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

---शंकर कुमार विश्वकर्मा, प्रभारी, ईस्ट बसुरिया ओपी

chat bot
आपका साथी