BBMKU की तीन वेबसाइटों से छात्र-छात्राओं में असमंजस, तीन वर्ष में तीन बार बदली गई विवि की साइट Dhanbad News

बीबीएमकेयू की वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन पर तीन अलग-अलग वेबसाइटें डिस्प्ले होती हैं। तीनों वेबसाइटों का नाम अमूमन एक जैसा है। इससे छात्रों में असमंजस की स्थिति है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:34 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 02:34 PM (IST)
BBMKU की तीन वेबसाइटों से छात्र-छात्राओं में असमंजस, तीन वर्ष में तीन बार बदली गई विवि की साइट Dhanbad News
BBMKU की तीन वेबसाइटों से छात्र-छात्राओं में असमंजस, तीन वर्ष में तीन बार बदली गई विवि की साइट Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। बीबीएम कोयलांचल विश्वविद्यालय की वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन पर तीन अलग-अलग वेबसाइटें डिस्प्ले होती हैं। तीनों वेबसाइटों का नाम अमूमन एक जैसा है। इससे छात्रों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। छात्रों के अनुसार गूगल सर्च इंजन पर बीबीएमकेयू लिखने पर बीबीएमकेयू डॉट ओआरजी, बीबीएमकेयू डॉट एसी डॉट आइएन और बीबीएमकेयूएनआइवी डॉट आइएन मॉनिटर पर आता है।

23 मार्च 2017 को विवि की स्थापना के बाद विवि की वेबसाइट बनाई गई। उस समय वेबसाइट का नाम बीबीएमकेयू डॉट ओआरजी था। कुछ दिनों के बाद वह वेबसाइट अपडेट होना बंद हो गई। विवि ने दूसरी वेबसाइट बीबीएमकेयू डॉट एसी डॉट आइएन शुरू की। बीते अक्टूबर माह से यह वेबसाइट भी अपडेट नहीं हो रही थी। इससे छात्रों को पठन-पाठन से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी।

छात्रों का कहना है कि जब विवि के अधिकारियों से इस संबंध में पूछा गया तो उन्हें बताया गया कि विवि की एक और वेबसाइट है, जिस पर सारी सूचनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उस वेबसाइट का नाम बीबीएमके यूएनआईवी डॉट आइएन बताया गया। बता दें कि छात्र-छात्रओं को विवि के सभी नोटिस अद्यतन जानकारियां क्लास रूटीन, रोस्टर, परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारियां वेबसाइट पर ही दी जाती हैं।

बीएसएस कॉलेज प्रबंधन के 13 लाख रुपये ईएसआइ मद में कटे

इधर, बीएसएस कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण ईएसआइ ने कॉलेज अकाउंट से एकमुश्त लगभग 13 लाख रुपये काट लिए। यह राशि कर्मचारियों के ईएसआइ के एवज में कॉलेज प्रबंधन द्वारा राशि जमा नहीं पर काटा गया है। इस में लगभग तीन लाख रुपये फाइन बताया जा रहा है। वर्ष 2016 से ही बीएसएस कॉलेज के 20 से अधिक कर्मचारियों के ईपीएफ में आने के बाद ईएसआइ ने कॉलेज को वर्ष 2016 में ही किश्त जमा करने का नोटिस भेजा था।

chat bot
आपका साथी