महुदा में स्टेशन मास्टर के बंद आवास से तीन लाख के जेवर उड़ाए

चोरी गए आभूषणों में सोना का मंगलसूत्र दो जोड़ा कान की बाली दो जोड़ा चांदी का पायल व एक बिछिया शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 08:07 PM (IST)
महुदा में स्टेशन मास्टर के बंद आवास से तीन लाख के जेवर उड़ाए
महुदा में स्टेशन मास्टर के बंद आवास से तीन लाख के जेवर उड़ाए

संवाद सहयोगी, महुदा: महुदा रेलवे कॉलोनी में शुक्रवार की रात दो घरों में चोरी की घटनाएं हुई। अपराधियों ने कॉलोनी निवासी सहायक स्टेशन मास्टर रमेश सिंह के आवास का ताला तोड़कर लॉकर से 40 हजार रुपये नगद सहित तीन लाख के आभूषण उड़ा लिए। पड़ोसी आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक डीके द्विवेदी के आवास का भी ताला तोड़ा लेकिन वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा।

भुक्तभोगी रमेश सिंह ने बताया कि बुधवार को वे अपने परिवार के साथ धनबाद अपने रिश्तेदार को देखने असर्फी अस्पताल गया था। शनिवार सुबह कॉलोनी से फोन आया कि आपके आवास का ताला टूटा हुआ है। आकर देखा तो आवास के अंदर जाने पर देखा कि चारों ताला टूटा हुआ था आलमीरा में रखे कपड़ा जमीन पर बिखरा हुआ था। लॉकर का ताला भी टूटा हुआ था उसमें रखे 40 हजार रुपये नगद व आभूषण गायब थे। चोरी गए आभूषणों में सोना का मंगलसूत्र, दो जोड़ा कान की बाली, दो जोड़ा चांदी का पायल व एक बिछिया शामिल हैं। चोरी गए जेवरात की कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। स्टेशन मास्टर ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी