झारखंड इनोवेशेन चैलेंज के चैंपियन की आज होगी घोषणा, मिलेंगे 50 हजार रुपये, आ‍इडिया पर काम करेगा आइआइटी

आज झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2022 के टॉप- 5 फाइनलिस्ट में से चैंपियन के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। पिछले चार महीनों से यह प्रतियोगिता चल रही थी। राज्य के 260 से अधिक स्कूली छात्रों ने अपने इनोवेशन और नवीनतम आइडिया की बदौलत प्रतियोगिता में दमखम दिखाया।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Publish:Fri, 05 Aug 2022 08:27 AM (IST) Updated:Fri, 05 Aug 2022 08:27 AM (IST)
झारखंड इनोवेशेन चैलेंज के चैंपियन की आज होगी घोषणा, मिलेंगे 50 हजार रुपये, आ‍इडिया पर काम करेगा आइआइटी
आविष्कार झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2022 के टाॅप-5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद: आज झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2022 के टॉप- 5 फाइनलिस्ट में से चैंपियन के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। पिछले चार महीनों से यह प्रतियोगिता चल रही थी। राज्य के 260 से अधिक स्कूली छात्रों ने अपने इनोवेशन और नवीनतम आइडिया की बदौलत प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। कई चरणों की प्रतियोगिता के बाद टॉप- 5 फाइनलिस्ट का चयन किया गया।

बहरहाल, इनके दिए गए आइडिया पर आइआइटी आइएसएम आगे भी काम करेगा। इन्हें जरूरी फंड भी मुहैया कराया जाएगा। आइआइटी आइएसएम के नरेश वशिष्ठ सेंटर फार टिंकरिंग एंड इनोवेशन (एनसीवीटीआइ) ने राज्य के स्कूली छात्रों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है। आविष्कार झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2022 के टाॅप-5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। अब इनमें से आज विनर की घोषणा होगी।

आइआइटी के अनुसार, प्रतिभागियों के चुनिंदा आइडिया को मंच देने के साथ ही इनके प्रोटोटाइप माॅडल को विकसित करने में भी संस्‍थान मदद करेगा। एनवीसीटीआइ के हेड सह इनोवेशन आइआइटी के समन्वयक प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि टाॅप-10 टीम ने प्रोटोटाइप डेवलपमेंट पर काम किया था। अंतिम चरण यानी उत्पाद विकास चरण (प्रोडक्ट डेवलपमेंट) में टाॅप-5 टीम का चयन किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार में 30 हजार और तृतीय स्थान पाने पर 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। डिपार्टमेंट आफ मैनेजमेंट स्टडीज के कांफ्रेंस हाल में सुबह 10 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह होगा। इसमें बीसीसीएल के डीटी संजय कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि आइआइटी के निदेशक प्रो. राजीव शेखर उपस्थित रहेंगे।

इन टाॅप- 5 फाइनलिस्ट में कोई एक बनेगा चैंपियन

- स्मार्ट व्हील चेयर : कुमार दिव्यांश, डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया

- स्मार्ट सनग्लासेज : समर्थ पांडे एवं प्रियांश पंचाल, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

- सस्टेनेबल इंटेंसिफिकेशन आफ ब्लेंडेड फार्मिंग : एंजल प्रिया, अंकिता सुमन, दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद

- असासनी : हर्ष रंजन, समीर व युवराज, एसडीएम स्कूल फार एक्सीलेंस

- एंग्री निंजा : रोशन राज, यश, विपुल, डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह

chat bot
आपका साथी