टीसीए बना अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप एक का चैंपियन

धनबाद टाटा क्रिकेट एकेडमी की टीम रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:12 AM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:12 AM (IST)
टीसीए बना अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप एक का चैंपियन
टीसीए बना अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप एक का चैंपियन

धनबाद : टाटा क्रिकेट एकेडमी की टीम रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप का चैंपियन बन गई है। रविवार को लोदना ग्राउंड में खेले गए ग्रुप के अंतिम मैच में डीएवी मॉडल सीएफआरआइ को 75 रनों से हराकर सुपर लीग में पहुंच गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीसीए ने 28.2 ओवर में 186 रन बनाए। यशदीप राज ने 36 व प्रकाश कुमार सिंह ने 35 रन बनाए। डीएवी मॉडल से अजहर हुसैन ने चार व राहुल गोराई ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी डीएवी मॉडल की टीम 21 ओवर में 111 रन बनाकर आलआउट हो गई। विवेक कुमार ने 29 व निखिल कुमार ने 22 रन बनाए। टीसीए से रणवीर सिंह ने चार और प्रकाश सिंह ने तीन विकेट चटकाए। रणवीर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

डीएसए सात विकेट से जीता

जगजीवन नगर में खेल गए एक अन्य मैच में डीएसए ने केंद्रीय विद्यालय एक को सात विकेट से हरा दिया। केंद्रीय विद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए। धमेंद्र ने नाबाद 64 व सौरव ने नाबाद 11 रन बनाया। जवाब में डीएसए ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया। कृट कमल ने 35 व रियाज अंसारी ने नाबाद 28 रन बनाए। धमेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

chat bot
आपका साथी