Positive India: कोरोना से जंग में मदद को सामने आया सूर्या रियलकॉन, डीसी को सौंपा तीन लाख का चेक Dhanbad News

उपायुक्त को चेक देने के बाद सुमित कुमार सिंह एवं संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने 2.51 लाख रुपये की राहत सामग्री देने का भी निर्णय लिया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 10:06 PM (IST)
Positive India: कोरोना से जंग में मदद को सामने आया सूर्या रियलकॉन, डीसी को सौंपा तीन लाख का चेक Dhanbad News
Positive India: कोरोना से जंग में मदद को सामने आया सूर्या रियलकॉन, डीसी को सौंपा तीन लाख का चेक Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। कोविड-19 को लेकर उत्पन्न हुई वैश्विक आपदा में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ-साथ संपन्न लोग भी अपने अपने स्तर से इससे निपटने के लिए एवं जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सूर्या रियलकॉन के सुमित कुमार सिंह एवं संतोष कुमार सिंह ने उपायुक्त अमित कुमार को उनके आवासीय कार्यालय में तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया। जिसमें प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख रुपए, मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 50 हजार, जिला आपदा कोष के लिए एक लाख एवं रेड क्रॉस सोसायटी, धनबाद को 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की।

उपायुक्त को चेक देने के बाद सुमित कुमार सिंह एवं संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने 2.51 लाख रुपये की राहत सामग्री देने का भी निर्णय लिया है। जिसमें जिला प्रशासन के निर्देश पर 14 अप्रैल 2020 तक 1500 पैकेट भोजन जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी