पीएमसीएच में खुली सुपर स्पेशलिटी ओपीडी, सप्ताह में छह दिन मरीजों की होगी सेवा Dhanbad News

सुपर स्पेशली सीमाएं सर्जरी विभाग के अधीन चलेंगी।विभागाध्यक्ष डॉ. एके वर्मा ने बताया कि यह अभी शुरुआती चरण है। पीएमसीएच को कई असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट चिकित्सक मिले हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 08:24 AM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 01:13 PM (IST)
पीएमसीएच में खुली सुपर स्पेशलिटी ओपीडी, सप्ताह में छह दिन मरीजों की होगी सेवा Dhanbad News
पीएमसीएच में खुली सुपर स्पेशलिटी ओपीडी, सप्ताह में छह दिन मरीजों की होगी सेवा Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। पीएमसीएच (PMCH) में असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली के बाद कई सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर भी आए हैं। इन्हीं डॉक्टरों को मिलाकर पीएमसीएच प्रबंधन ने अब सुपर स्पेशलिटी शुरू की है। सोमवार से यूरोलॉजी में डॉ आफताब और डॉ मंजीत सिंह ने मरीजों की जांच की।

फिलहाल यह सभी सुपर स्पेशली सीमाएं सर्जरी विभाग के अधीन चलेंगी। विभागाध्यक्ष डॉ. एके वर्मा ने बताया कि यह अभी शुरुआती चरण है। पीएमसीएच को कई असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट चिकित्सक मिले हैं। दिसंबर तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुल जाने की संभावना है, तब जाकर विधिवत ओपीडी शुरू हो जाएगी। अभी ट्रायल के रूप में ओपीडी शुरू की गई है।

   किस दिन कौन डॉक्टर

- सोमवार (यूरोलॉजी) : डॉ. अफताब और डॉ. मंजीत

- मंगलवार (प्लास्टिक सर्जरी) : डॉ. जितेंद्र कुमार और डॉ. दीपक कुमार

- बुधवार (पीडियाट्रिक सर्जरी) : डॉ. लक्ष्मण और डॉ. लक्ष्मी नारायण

- गुरुवार (ओनको सर्जरी) : डॉ. तापस कुमार और डॉ. नितिन कुमार

- शुक्रवार (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) : डॉ. विवेक और डॉ. जीतेंद्र चौधरी

- शनिवार (ब्रेस्ट कैंसर) : डॉ. विष्णु और डॉ.निरंजना

chat bot
आपका साथी