स्वजनों ने लगाई फटकारा तो कुएं में कूद गई छात्रा, लोगों ने बचाया

संस झरिया झरिया गुजराती मोहल्ला के पास रहने वाली एक छात्रा शुक्रवार को परिवार के ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:16 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:16 AM (IST)
स्वजनों ने लगाई फटकारा तो कुएं में कूद गई छात्रा, लोगों ने बचाया
स्वजनों ने लगाई फटकारा तो कुएं में कूद गई छात्रा, लोगों ने बचाया

संस, झरिया : झरिया गुजराती मोहल्ला के पास रहने वाली एक छात्रा शुक्रवार को परिवार के लोगों की फटकार से आहत होकर लाल बाजार कीर्तन भवन के पास कुआं में कूद गई। स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही लोगों ने छात्रा को रस्सी के सहारे कुआं से बाहर निकाला। लोगों ने छात्रा के स्वजनों को घटना की जानकारी दी। स्वजन मौके पर पहुंचे। लोगों ने छात्रा को उसके परिवार के हवाले कर दिया। लोगों ने छात्रा से कुआं में कूदने का कारण पूछने पर उसने कुछ भी बोलने से इन्कार किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा मोबाइल से बात करते हुए सड़क में चल रही थी। कुएं के पास काफी देर तक खड़ी थी। इसके बाद अचानक कुआं में कूद गई। झरिया थाना पुलिस को सूचना नहीं दी गई।

---------------

बेलगढि़या में नाली में गिरने से बालक की मौत

बेलगढि़या कॉलोनी में शुक्रवार को खेलने के दौरान नाली में गिरने से सात वर्षीय बालक करण कुमार चौधरी की मौत हो गई। नाली में काफी पानी था। उसमें गिरने के बाद बाद बालक बेहोश हो गया। लोगों की नजर पड़ने पर इसकी सूचना कॉलोनी में जाकर दी। लोगों ने बालक को नाली से निकालकर इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पिता पंकज चौधरी, मां व स्वजन रो रोकर बेहाल हैं। बताते हैं कि करण घर से कुछ दूर कॉलोनी के बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान कॉलोनी में निर्माण कंपनी की ओर से बिना सुरक्षा के बनाए गए नाली में करण गिर गया। लोगों ने शव को कॉलोनी में लाकर मुआवजा की मांग की। काफी देर बाद सूचना पाकर बलियापुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। लोगों को समझाकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

chat bot
आपका साथी