Bokaro General Hospital: सेल प्रबंधन ने गैर हकदार मरीजों को दिया झटका, 10 फीसद महंगा हुआ इलाज

बीजीएच में इनडोर व आउटडोर की सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा में बढ़ोतरी के साथ यहां आए गैर हकदार मरीजों को ऑपरेशन के लिए ज्यादा रकम देनी होगी। सामान्य ऑपरेशन 15 हजार रुपये में होता था। अब 16500 रुपये लगेंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 07:29 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 07:29 AM (IST)
Bokaro General Hospital: सेल प्रबंधन ने गैर हकदार मरीजों को दिया झटका, 10 फीसद महंगा हुआ इलाज
बोकारो स्थित भारतीय इस्पात प्राधिकार लिमिटेड का अस्पताल ( फाइल फोटो)।

बोकारो, जेएनएन। सेल ( SAIL) प्रबंधन ने बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में इलाज की दर में एक जनवरी से दस फीसद की वृद्धि कर दी है। अब यहां गैर हकदार मरीजों को ज्यादा रकम देनी होगी। बीजीएच में प्रतिवर्ष करीब 26 हजार गैर हकदार मरीज भर्ती होते है, जबकि ओपीडी में प्रतिदिन लगभग पांच सौ बाहरी मरीज चिकित्सक से परामर्श लेने आते है। हालांकि भर्ती के दौरान जमा राशि एवं मरीज को दिए जाने वाले औषधि शुल्क में कोई वृद्धि नहीं हुई है।  सामान्य मामले में भर्ती होने वाले मरीज को 10,600 रुपये व सर्जरी के लिए भर्ती होने वाले मरीज को पूर्व की तरह 15 हजार रुपये देने होंगे। बता दें कि बीजीएच में वर्तमान व पूर्व सेलकर्मी के साथ उनके आश्रित स्वजनों का निशुल्क उपचार किया जाता है।

किस वार्ड में कितनी बढ़ी राशि

पूर्व की दर   नई दर (रुपये)  

1. ओपीडी शुल्क-  300   330

2. जनरल वार्ड-  400 - 440 

3. आइबीयू वार्ड- 2500- 2750

4. आइसीयू वार्ड- 2500- 2750

5. सीसीयू वार्ड-  2500- 2750

6. एससीबीयू वार्ड- 1000- 1100

7. नर्सरी-          500- 550 

नोट: यह सिर्फ वार्ड का बेड चार्ज है। इसके अलावा इलाज का शुल्क अलग से लिया जाएगा। जांच शुल्क में बढ़ी हुई राशि  

पूर्व की दर - नई दर (रुपये) 

1. ईसीजी- 200- 220 

2. अल्ट्रासाउंड जनरल- 1200- 1320 

3. अल्ट्रासाउंट डिलीवरी- 1000-1100

4. एक्स रे- 350- 385

5. सिटी स्कैन- 2000- 2200

6. टीएमटी-   2000- 2200 

7. इको-     1500- 1650 

8. एमआरआइ- 5000- 5,500 

नोट: इनके अलावा अन्य सभी प्रकार की ब्लड जांच आदि के शुल्क में भी दस फीसद की बढ़ोतरी की गई है।

ऑपरेशन का भी बढ़ा शुल्क 

बीजीएच में इनडोर व आउटडोर की सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा में बढ़ोतरी के साथ यहां आए गैर हकदार मरीजों को ऑपरेशन के लिए ज्यादा रकम देनी होगी। सामान्य ऑपरेशन 15 हजार रुपये में होता था। अब 16,500 रुपये लगेंगे। स्पेशल मेजर ऑपरेशन का शुल्क 20,000 से 22,000 हजार रुपये कर दिया गया है। सामान्य प्रसव का शुल्क भी 7,060 रुपये के बजाए 8,470 रुपये लिया जाएगा। मरीजों आपात स्थिति में दी जाने वाली ऑक्सीजन की राशि 200 से बढ़ाकर 220 रुपये रोजाना कर दी गई है। चिकित्सक से ओपीडी में परामर्श के लिए 300 के बजाए 330 रुपये देने होंगे। 

chat bot
आपका साथी