चिरकुंडा में दो वाहनों में मिले छह लाख रुपये

चिरकुंडा/मैथन लोकसभा चुनाव को लेकर चिरकुंडा पुलिस द्वारा सोमवार को बराकर पुल चेकनक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:57 PM (IST)
चिरकुंडा में दो वाहनों में मिले छह लाख रुपये
चिरकुंडा में दो वाहनों में मिले छह लाख रुपये

चिरकुंडा/मैथन : लोकसभा चुनाव को लेकर चिरकुंडा पुलिस द्वारा सोमवार को बराकर पुल चेकनका, नेहरू रोड मोड़ व तीन नंबर चढ़ाई के समक्ष वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान दो वाहनों में छह लाख रुपये मिले। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों लोगों ने बताया कि वे लोग बैंक में पैसा जमा करने जा रहे हैं। जांच के बाद दोनों को सुरक्षा के साथ गतंव्य स्थान तक पहुंचाया गया। इस संबध में थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व अपराध नियंत्रण के तहत वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के लिए मोटर साइकिल गश्ती टीम का गठन किया गया है। दो पदाधिकारी प्रत्येक दिन चौक चौराहों पर चेकिंग कर रहे हैं। जांच के क्रम में दो वाहन पकड़े गये। जिसमें एक ज्वेलरी दुकानदार के संचालक की थी। वेपांच लाख रुपया लेकर बैंक जा रहे थे। वही दूसरे ठेकेदार थे जो थापरनगर में मजदूरों को भुगतान करने के लिए एक लाख रुपये लेकर जा रहे थे। जांच पड़ताल के बाद सही पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से अपील किया कि जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारियों का सहयोग करें व यातायात नियमों का पालन करें। चेकिंग एसआइ सालो हेम्ब्रम, एएसआइ नीरज कुमार यादव, रामगुलाम महतो, कुणाल बेसरा भी थे। वहीं मैथन में बीडीओ अनंत कुमार के नेतृत्व में मुकुल पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया।

chat bot
आपका साथी