धनबाद-नई दिल्ली रूट पर पहुंचा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षार्थियों का आंदोलन, रेलवे ने किया बड़ा फैसला

RRB NTPC Exams आरआरबी एनटीपी परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाकर चल रहे आंदोलन से धनबाद रेल मंडल भी प्रभावित हुआ है। परीक्षाथियों ने बुधवार को गुरपा स्टेशन पर रेल ट्रैक जाम किया। इससे धनबाद से नई दिल्ली के बीच चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 02:28 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 04:14 PM (IST)
धनबाद-नई दिल्ली रूट पर पहुंचा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षार्थियों का आंदोलन, रेलवे ने किया बड़ा फैसला
परीक्षार्थियों ने धनबाद रेल मंडल के गुरपा में बाधित किया रेल ट्रैक ( प्रतीकात्मक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। दो दिनों से बिहार के पटना और बक्सर वाले रूट पर एनटीपीसी परीक्षार्थियों के प्रदर्शन और बवाल के कारण रेल सेवा प्रभावित रही। आज 26 जनवरी के दिन हावड़ा-धनबाद-नई दिल्ली रेल मार्ग पर रेल सेवा प्रभावित हो गई है। धनबाद रेल मंडल के गुरपा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के गया स्टेशन पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंच गए हैं और रेलवे ट्रैक पर उतर कर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। रेलवे ट्रैक जाम होने की वजह से हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों के पहिए जहां-तहां थम गए हैं। इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस बीच रेलवे ने आंदोलनकारियों के गुस्से को शांंत करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। 

Railway constitutes High Power Committee to look into Concerns of Candidates over NTPC CBT-1 Result.

Candidates may submit their Grievances to Committee till 16th February, 2022https://t.co/6zNKijDA7q pic.twitter.com/7gAmAOUhFY

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 26, 2022

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित

11.55 बजे से डीडीयू मंडल के गया और धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण 18626 हटिया- पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस बंधुआ और 12801 पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गझंडी स्टेशन पर खड़ी है। कई अन्य ट्रेनों को भी अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है। दूसरी ओर, 18625 पूर्णिया कोर्ट- हटिया एक्सप्रेस राजेंद्रपुल-पटना-गया-राजाबेरा के बदले राजेंद्रपुल-रामपुर डुमरा- झाझा- आसनसोल- राजाबेरा होकर चलेगी। 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 26 को पटना- गया के बदले बख्तियारपुर- राजगीर-तिलैया-गया होकर चलेगी।

Railway suspends NTPC and Level 1 exams after protests by aspirants: Spokesperson

— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2022

परीक्षार्थियों की शिकायतें सुनने के लिए रेलवे ने गठित की हाई पावर कमेटी

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षार्थियों का आंदोलन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए रेलवे ने हाई पावर कमेटी गठित की है। यह कमेटी परीक्षार्थियों की शिकायतें की सुनवाई करेगी। साथ ही फिलहाल परीक्षा निलंबित कर दी गई है। 

chat bot
आपका साथी