फीस जमा नहीं करने पर रुकेगा रिजल्ट डीनोबिली ने जारी किया फरमान Dhanbad News

डीनोबिली स्कूल सीएमआरआईने सभी अभिभावकों को बकाया शुल्क जल्द जमा करने की हिदायत दी है एलकेजी से 11वीं कक्षा की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी मैं खत्म हो जाएगी स्कूल प्रबंधन ने उसके पूर्व बकाया शुल्क जमा करने का नोटिस जारी किया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:43 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:43 AM (IST)
फीस जमा नहीं करने पर रुकेगा रिजल्ट डीनोबिली ने जारी किया फरमान Dhanbad News
डीनोबिली स्कूल सीएमआरआईने सभी अभिभावकों को बकाया शुल्क जल्द जमा करने की हिदायत दी है। (जागरण)

धनबाद, जेएनएन : डीनोबिली स्कूल सीएमआरआईने सभी अभिभावकों को बकाया शुल्क जल्द जमा करने की हिदायत दी है एलकेजी से 11वीं कक्षा की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी मैं खत्म हो जाएगी स्कूल प्रबंधन ने उसके पूर्व बकाया शुल्क जमा करने का नोटिस जारी किया है।

शुल्क जमा नहीं करने पर संबंधित बच्चों का रिजल्ट रोक दिया जाएगा और नए कक्षा में प्रोन्नति की सूची में बच्चों का नाम नहीं रहेगा प्राचार्य ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वह बच्चों से सभी विषयों का रिवीजन कराएं बच्चों को बाइक से स्कूल ना भेजें उन्हें बाइक उपलब्ध कराना बंद करें और पहली घंटी से 10 मिनट पहले स्कूल पहुंचने को कहें बच्चों को मोबाइल नहीं दे स्कूल परिसर में मोबाइल जप्त किए जाने पर 500 का फाइन देना होगा। 

किस दिन किस कक्षा को मिलेगा रिजल्ट एलकेजी से पांचवी कक्षा का रिजल्ट 11 मार्च छठवीं से 9वीं तथा 11वीं कक्षा का रिजल्ट 12 मार्च और दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 22 मार्च को दिया जाएगा यह रिजल्ट केवल अभिभावकों को ही दिया जाएगा रिपोर्ट कार्ड सुबह 8:00 से 12:00 तक लिए जा सकेंगे 18 मार्च से नए सत्र शुरू होगा और उसका समय सुबह 7:00 से 2:00 बजे तक रहेगा राज्य सरकार की अनुमति को देखते हुए 8वीं 9वीं और 11वीं कक्षा के बच्चों का भी ऑफलाइन क्लास 18 मार्च से होगा वही सातवीं से नीचे तक की कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित होंगी तीसी के लिए भी अभिभावक चाहे तो आवेदन कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी