1 BHK Flat चाहिए तो देर न करें, धनबाद नगर निगम में शुरू हो गया रजिस्ट्रेशन

पीएम आवास योजना के तहत ऐसे किफायती आवास यानी फ्लैट बनाए जा रहे हैं जिनके पास अपनी जमीन नहीं है। जमीन सरकार की होगी और यहां किफायती आवास नगर निगम बनाएगा। फ्लैट का आवंटन होने के बाद लाभुकों के आवास की रजिस्ट्री मात्र एक रुपये में की जाएगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 08:47 AM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 08:47 AM (IST)
1 BHK Flat चाहिए तो देर न करें, धनबाद नगर निगम में शुरू हो गया रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत धनबाद में बनेंगे 1 बीएचके फ्लैट्स ( प्रतीकात्मक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत भूमिविहीनों को किफायती आवास मिलना है। बारामुड़ी बाबूडीह में दो एकड़ जमीन में किफायती आवास बनेगा। यहां लाभुकों को वन बीएचके फ्लैट मिलेगा। बारामुड़ी किफायती आवास परियोजना के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। नगर निगम कार्यालय में आवेदन किया जा सकेगा। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001202929 पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पांच हजार रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। धनबाद नगर निगम के अनुसार प्रत्येक लाभुक को तीन लाख 64 हजार रुपये में फ्लैट मिलेगा। कुल साढ़े छह लाख रुपये में फ्लैट मिलेगा, इसमें ढाई लाख रुपये सब्सिडी मिलेगी। छठ पूजा के बाद नगर निगम कार्यालय में किफायती आवास योजना के रजिस्टेशन के लिए एक अलग से काउंटर खोला जाएगा। इस योजना का लाभ सभी वर्ग को मिलेगा।

एक रुपये में होगी रजिस्ट्री

पीएम आवास योजना के तहत ऐसे किफायती आवास यानी फ्लैट बनाए जा रहे हैं, जिनके पास अपनी जमीन नहीं है। जमीन सरकार की होगी और यहां किफायती आवास नगर निगम बनाएगा। निर्धारित मानकों पर फ्लैट का आवंटन होने के बाद लाभुकों के आवास की रजिस्ट्री मात्र एक रुपये में की जाएगी। स्टांप ड्यूटी भी इसी एक रुपये में शामिल है। लाभुकों की संख्या अधिक होने पर आवास की संख्या के आधार पर लाटरी प्रक्रिया से फ्लैट का आवंटन किया जाएगा।

इन्हें मिलेगा किफायती आवास का लाभ ऐसे परिवार जो 17 जून 2015 के पहले निगम क्षेत्र में निवास कर रहे हों। परिवार की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये हो। आवेदक या उनके परिवार के नाम से भारत में कहीं भी पक्का मकान न हो। लाभुक पीएम आवास के सभी घटकों में से सिर्फ एक में ही आवास का लाभ ले सकते हैं।

ऐसा होगा किफायती आवास जी प्लस थ्री अपार्टमेंट, वन बीएचके फ्लैट। एक लिविंग रूम, बेडरूम, रसोई घर, शौचालय, बाथरूम एवं बालकनी। 300 से 320 वर्गफीट के क्षेत्रफल। साढ़े छह लाख एक फ्लैट की लागत। लाभुकों को 4.64 लाख रुपये देना होगा, शेष 2.5 लाख पीएम आवास के तहत मिलेगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद बुकिंग के समय एकमुश्त 25000 रुपये देना होगा। बुकिंग के बाद 18 माह में चार किश्तों में पूरी राशि का करना होगा भुगतान।

chat bot
आपका साथी