Dhanbad Coronavir News Update: एक दिन में सबसे ज्यादा 8 माैत का बना रिकॉर्ड, बेकाबू होते हालात से प्रशासन के फूले हाथ-पांव

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का धनबाद में असर दिखने लगा है। इसके कोप से कोहराम मच गया है। सोमवार को एक दिन में 8 मरीजों की माैत हो गई। माैत का यह आंकड़ा रिकॉर्ड बना है। यहां पहली बार एक दिन में 8 लोगों की माैत हुई है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:59 AM (IST)
Dhanbad Coronavir News Update: एक दिन में सबसे ज्यादा 8 माैत का बना रिकॉर्ड, बेकाबू होते हालात से प्रशासन के फूले हाथ-पांव
धनबाद में कोरोना के कोप ने मचाया कोहराम ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। धनबाद में कोरोना वायरस की चपेट में आकर पहली बार 1 दिन में 8 लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक मरीज की मौत रांची में इलाज के दौरान हो गई। कोरोना वायरस महामारी में यह पहली बार हुआ है कि एक बार में धनबाद में 8 लोगों की जान गई है। वहीं सोमवार को 64 नए संक्रमित मरीज खोजे गए। देर रात संक्रमित मरीजों को विभिन्न कॉविड अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी रही। धनबाद में शहर से लेकर गांव तक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यही कारण है कि मात्र 7 दिनों के अंदर कुल 600 संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमण अब पूरे समुदाय को प्रभावित करने लगा है। जिला में संक्रमण से मरने वाले की कुल संख्या 138 के आसपास पहुंच गई है।

एसएनमएमसीएच और सेंट्रल अस्पताल में 7 की मौत

इसमें एसएम एमएमसीएच और सेंट्रल अस्पताल में 7 लोगों की मौत हो गई है। एसएलएनएमसीएच में बैंक मोड के 46 वर्षीय व्यक्ति, भगत डीह की 36 वर्षीय महिला, झरिया की 46 वर्षीय महिला, जियल गोरा की 70 वर्षीय वृद्धा, तेतुलमारी के 59 वर्षीय व्यक्ति, सेंट्रल अस्पताल में कुसुंडा की 56 वर्षीय महिला और कोईरी बांध झरिया की 82 वर्ष की वृद्ध की मौत हो गई है। कुछ शवों को उनके परिजनों ने अनुमति से खुद से अंतिम संस्कार किया। जबकि कुछ लोगों को प्रशासन ने डिस्पोजल किया है। 

कुसुम बिहार के व्यक्ति की मौत

कुसुम बिहार के 63 वर्षीय एक वृद्ध की मौत रांची में इलाज के दौरान हो गई। पिछले दिनों व कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। काफी कोशिश के बावजूद उनका ऑक्सीजन का स्तर लगातार गिरता गया इसके बाद उन्हें रांची भेजा गया था जहां सोमवार को इलाज के दौरान आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।

जिला में बदतर हो रहे हालात, लापरवाही कर रहे लोग

संक्रमण से जिला में हर दिन हालात बेहतर होता जा रहा है। गांव से लेकर शहर तक लोग संक्रमण की जद में आ रहे हैं। भीड़ भाड़ वाले इलाके में अभी भी प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग न मास्क पहन रहे हैं, ना शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। यही वजह है कि सबसे ज्यादा संक्रमण लापरवाही की वजह से हो रही है। जिला प्रशासन अब ऐसे स्थिति के कड़े फैसले ले सकती है।

chat bot
आपका साथी