Rakhas Bandhan 2020 Date and Muhurat: आज रक्षाबंधन, रात 8 तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Rakhas Bandhan 2020 पूर्णिमा तिथि श्रवण नक्षत्र व आयुष्मान योग तीनों से युक्त शुभ मुहूर्त में पूर्वाह्न 900 बजे से रात्रि 800 बजे तक तिलक व रक्षाबंधन करना उत्तम फलदायी रहेगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:59 AM (IST)
Rakhas Bandhan 2020 Date and Muhurat: आज रक्षाबंधन, रात 8 तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
Rakhas Bandhan 2020 Date and Muhurat: आज रक्षाबंधन, रात 8 तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

धनबाद [ रमा शंकर तिवारी ]। Rakhas Bandhan 2020 Date and Muhurat भाई-बहन के पवित्र प्रेम, स्नेह व विश्वास का परिचायक सावन महीने का मुख्य पर्व रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 3 अगस्त सोमवार को मनाया जायेगा। इस दिन बहनें अपने भाई की रक्षा, सफलता, विजय व सुख-समृद्धि की कामना से भाई को तिलक के साथ कलाई पर रक्षासूत्र अर्थात राखी बांधती हैं तथा भाई भी बहन को यथा शक्ति उपहार देते हैं। इस दिन ब्राह्मण द्वारा भी अपने यजमान को विजय, सफलता व सुख-समृद्धि के आशीर्वाद के साथ मंत्र द्वारा रक्षासूत्र बांधने की परंपरा है। इस बार पूर्णिमा तिथि 2 अगस्त रविवार को रात्रि 8:36 बजे से लगकर सोमवार तीन अगस्त को रात्रि 8:20 बजे तक रहेगी। अत: रक्षा बंधन का पावन पर्व तीन अगस्त सोमवार को मनाना शास्त्र सम्मत है।

पूर्णिमा के पूर्वाद्ध में 2 अगस्त रविवार को रात्रि 8:36 बजे से 3 अगस्त सोमवार को प्रात: 8:28 बजे तक भद्रा व्याप्त रहेगी। शास्त्र के अनुसार भद्रा काल में रक्षाबंधन वर्जित है। सोमवार को प्रात: 7:30 बजे से दिवा 9:00 बजे तक राहु काल रहेगा। अत: पूर्णिमा तिथि, श्रवण नक्षत्र व आयुष्मान योग तीनों से युक्त शुभ मुहूर्त में पूर्वाह्न 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक तिलक व रक्षाबंधन करना उत्तम फलदायी रहेगा।

राखी बांधते वक्त इस मंत्र का करें जाप-

येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबल:।

तेनत्वां प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचलः ।।

chat bot
आपका साथी