Indian Railways IRCTC: होली से पहले रेलवे की साैगात, जानें रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस को लेकर खास प्लान

Raxaul Hyderabad Deccan Express रेलवे के एलान से होली से पहले उत्तर बिहार से दक्षिण भारत जाने और वापसी करने वालों को राहत मिल जाएगी। इसके साथ ही उनकी भी मुश्किल आसान होगी जिनके घर में शादी-विवाह की तैयारी चल रही है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 02:35 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 02:35 PM (IST)
Indian Railways IRCTC: होली से पहले रेलवे की साैगात, जानें रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस को लेकर खास प्लान
वाया धनबाद चलती रक्साैल-हैदराबाद डेकन एक्सप्रेस ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। उत्तर बिहार से दक्षिण भारत को जोड़ने वाली रक्साैल-हैदराबाद डेकन साप्ताहिक एक्सप्रेस लेकर रेलवे ने खास एलान कर दिया है। यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन को अप्रैल के बाद भी चलाने की घोषणा अभी से कर दी है। हैदराबाद से एक अप्रैल से और रक्सौल से चार अप्रैल से इस ट्रेन के फेरे बढ़ जाएंगे। रेलवे के इस एलान से होली से पहले उत्तर बिहार से दक्षिण भारत जाने और वापसी करने वालों को राहत मिल जाएगी। इसके साथ ही उनकी भी मुश्किल आसान होगी जिनके घर में शादी-विवाह की तैयारी चल रही है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि पिछले साल  ज्यादातर शादियों की तारीख तय होने के बाद भी कोरोना ने सारी तैयारियों का बैंड बजा दिया था। इस बार अप्रैल से जून तक कई शुभ मुहूर्त हैं और उस दौरान शहनाईयां भी खूब बजेंगी। शादी के सीजन में ट्रेन नहीं चलने से आवागमन को लेकर लोग काफी चिंतित थे। अब रेलवे की घोषणा ने उनकी फिक्र काफी हद तक दूर होगी।

नहीं मिल रहा तत्काल, सिर्फ 10 दिन पहले का ही बुक हो रहा टिकट

रक्सौल-हैदराबाद इस रूट की एकलौती ऐसी ट्रेन है जिसमें किराया तो काफी ज्यादा है ही साथ ही टिकट की बुकिंग भी सिर्फ 10 दिन पहले तक ही हो रही है। दूसरी ज्यादा किराए वाली स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग को लेकर ऐसी अड़चन नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं इस ट्रेन में तत्काल कोटे की भी बुकिंग पर भी रोक है। यानी बुकिंग खुलते ही आरक्षण करा लेना होगा वरना सफर नहीं कर सकेंगे। हद तो तब है कि जब इसी रूट पर चलने वाली दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में ऐसी कोई अड़चन नहीं है। इस ट्रेन में तत्काल कोटे की सीटें भी बुक करा सकते हैं। जब तब ट्रेन चल रही तब तक की किसी भी तारीख के लिए टिकट भी बुक करा सकते हैं। किराया भी पहले चलने वली ट्रेन की तरह सामान्य है।

टाइम टेबल  07005 हैदराबाद -रक्सौल एक्सप्रेस

हैदराबाद - रात 11.10

रांची - रात 10.45

बोकारो - रात 1.40

धनबाद - तड़के 3.45

चित्तरंजन - तड़के 5.09

मधुपुर - सुबह 6.09

जसीडीह - सुबह 6.47

रक्सौल - शाम 4.50  07006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस

रक्सौल - तड़के 3.25

जसीडीह - दोपहर 1.05

मधुपुर - दोपहर 1.33

चित्तरंजन - दोपहर 2.28

धनबाद - शाम 4.15

बोकारो - शाम 6.20

रांची -  रात 8.55

हैदराबाद - शाम 7.10

chat bot
आपका साथी