पुरुलिया व हिजली में नहीं रुकेगी पुरुषोत्तम और भुवनेश्वर- नई दिल्ली स्पेशल

धनबाद पश्चिम बंगाल में इस महीने अलग-अलग दिनों में लॉकडाउन के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों को रद करने और उनके ठहराव हटाने से जुड़ी सूचना जारी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 02:01 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:18 AM (IST)
पुरुलिया व हिजली में नहीं रुकेगी पुरुषोत्तम और भुवनेश्वर- नई दिल्ली स्पेशल
पुरुलिया व हिजली में नहीं रुकेगी पुरुषोत्तम और भुवनेश्वर- नई दिल्ली स्पेशल

धनबाद : पश्चिम बंगाल में इस महीने अलग-अलग दिनों में लॉकडाउन के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों को रद करने और उनके ठहराव हटाने से जुड़ी सूचना जारी कर दी है। लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद करने के साथ ही पश्चिम बंगाल के स्टेशनों से ठहराव भी हटाया गया है। भुवनेश्वर नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरुलिया व हिजली में नहीं रुकेगी। भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल का ठहराव हिजली में नहीं होगा। मुंबई व दक्षिण भारत से पश्चिम बंगाल जानेवाली ट्रेनें ओडिशा तक चलेंगी। इन ट्रेनों का ठहराव हटा

- 02801-02802 भुवनेश्वर नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस - 4, 7, 15, 16, 22,23 व 30 अगस्त

- 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल - 5, 8, 16, 17, 23, 24 व 31 अगस्त

- 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल - 4, 7, 15, 16, 22,23 व 30 अगस्त रद ट्रेनें

- 02213 शालीमार-पटना एक्सप्रेस - 5, 17, 24 व 31 अगस्त

02214 पटना-शालीमार एक्सप्रेस - 4,15, 22 व 29 अगस्त रद हो सकती है हावड़ा नई दिल्ली राजधानी :

धनबाद : पांच अगस्त को लॉकडाउन के मद्देनजर रेलवे ने हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को दोनों ओर से रद किया है। अन्य दिनों में रद करने की घोषणा अभी नहीं हुई है। हालांकि पूरी संभावना है कि लॉकडाउन की तिथियों में ट्रेन रद कर दी जाएगी। हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस धनबाद से :

हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस लॉकडाउन की तिथियों में धनबाद से चलाई जा सकती है। फिलहाल सिर्फ पांच अगस्त की घोषणा हुई है।

---------------

अनलॉक-3 में भी नहीं बदलेंगे नियम, 90 मिनट पहले ही पहुंचना होगा स्टेशन

- बिना थर्मल स्क्रीनिग के ट्रेन में बैठने की अनुमति नहीं

- साथ लाना होगा खाना व पानी, नहीं मिलेंगे एसी कोच में बेड रोल

जागरण संवाददाता, धनबाद : अनलॉक-3 में भी रेलवे के नियमों में बदलाव नहीं होंगे। यात्रा के दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा। यात्रियों को स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। इस दौरान उनकी थर्मल स्क्रीनिग होगी। इसके बाद ही अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। बिना थर्मल स्क्रीनिग ट्रेन में बैठने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। यात्रियों की यह सलाह भी दी गई है कि वे अपना खाना और पानी साथ लेकर आएं। एसी में सफर करने वाले यात्रियों को बेड रोल नहीं दिया जाएगा। स्टेशन में प्रवेश से लेकर सफर खत्म होने तक यात्रियों को मास्क पहने रखना होगा। रेलवे के मुताबिक जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे, सिर्फ उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। यात्रा से पहले कोरोना की जानकारी देने वाली मोबाइल एप आरोग्य सेतु डाउनलोड करने के भी सुझाव दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी