IRCTC: 31 तक रद रहेगी गोमो-चक्रधरपुर मेमू, कोहरे से आनंद विहार-सांतरागाछी प्रभावित

धनबाद चक्रधरपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर इस रूट की कई ट्रेनों को रद किया गया है। इनमें गोमो-चक्रधरपुर मेमू भी शामिल है।

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 06:05 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 01:55 PM (IST)
IRCTC: 31 तक रद रहेगी गोमो-चक्रधरपुर मेमू, कोहरे से आनंद विहार-सांतरागाछी प्रभावित
IRCTC: 31 तक रद रहेगी गोमो-चक्रधरपुर मेमू, कोहरे से आनंद विहार-सांतरागाछी प्रभावित

धनबाद, जेएनएन। चक्रधरपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर इस रूट की कई ट्रेनों को रद किया गया है। इनमें गोमो-चक्रधरपुर मेमू भी शामिल है। 68017 गोमो-चक्रधरपुर मेमू 23 से 30 जनवरी तक रद रहेगी। वापसी में 68018 चक्रधरपुर-गोमो मेमू 24 से 31 जनवरी तक नहीं चलेगी।

सांतरागाछी-आनंदविहार व स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस फरवरी तक नहीं चलेंगी

कोहरे को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी अपनी कई ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद कर दिया है। फरवरी में सांतरागाछी-आनंदविहार व स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस भी दोनों ओर से नहीं चलेंगी।

रद की गई ट्रेनें

22587 सांतरागाछी आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन से 24 फरवरी तक रद

22858 आनंदविहार-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस चार से 25 फरवरी तक रद

12873 हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस - तीन से 27 फरवरी

12874 अनंदविहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस - चार से 28 फरवरी

12 घंटे लेट आई दोनों राजधानी, आज भी लेट धनबाद

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित है। बुधवार को नई दिल्ली से हावड़ा और सियालदह जानेवाली दोनों राजधानी एक्सप्रेस लगभग 12 घंटे लेट से आई। अन्य कई ट्रेनों का आगमन भी लेट हुआ। बुधवार को डाउन में नई दिल्ली से दोनों राजधानी लेट खुलने की वजह से गुरुवार को भी देर से धनबाद पहुंचेंगी। आज लेट आनेवाली ट्रेनें नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस - 2 घंटे 45 मिनट नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्स. - 3 घंटे 45 मिनट

chat bot
आपका साथी