न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ ईसीआरकेयू का उपवास

धनबाद : न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में मंगलवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्य 24 घंटे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 08:13 PM (IST)
न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ ईसीआरकेयू का उपवास
न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ ईसीआरकेयू का उपवास

धनबाद : न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में मंगलवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्य 24 घंटे के उपवास पर बैठे। धनबाद स्टेशन के कैश शाखा के समीप दर्जनों की संख्या में मौजूद यूनियन प्रतिनिधियों का आंदोलन शुरू हुआ। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

नेतृत्व कर रहे सहायक जोनल महामंत्री डीके पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के बीच लगभग दो वर्ष पहले ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के साथ हुई वार्ता में सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार न्यूनतम वेतन, न्यू पेंशन स्कीम में गारेंटेड पेंशन की व्यवस्था संबंधित आश्वासन के बाद भी सकारात्मक परिणाम नहीं आया। कर्मचारी विरोधी नीति के विरोध में देशभर के कर्मचारी 24 घंटे के उपवास पर हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कर्मचारी हित में निर्णय नहीं लिया गया तो संघर्ष ही एकमात्र विकल्प होगा। मौके पर एसके सिंह, एनके खवास,मीना कुंडू, एके दां, टीके साहु, प्रभात कुमार, आरएन विश्वकर्मा, राजू चौबे, आरएन शर्मा, पीके सिंह, इंद्र सिंह, शिव प्रसाद, जेपी सिंह, प्रशांत बनर्जी, केके सिंह, आरके लकड़ा, सोमेन दत्ता, विश्वजीत मुखर्जी, मंजेश्वर राव, जेपी साव, पीके राय, एके दास, एनजे सुभाष सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी