कोहरे का डर, ट्रेनें कांप रही थर-थर

कोहरे को लेकर गति सीमा नियंत्रित करने के साथ ही अब रेलवे के गार्ड को यह जिम्मेदारी भी दी गई है कि वे इसकी मॉनीटरिंग भी करें कि कोहरे के दौरान चालक कितनी रफ्तार पर रेल चल रही है।

By Edited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 07:15 AM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 10:57 AM (IST)
कोहरे का डर, ट्रेनें कांप रही थर-थर
कोहरे का डर, ट्रेनें कांप रही थर-थर

धनबाद, जेएनएन। अगर आप ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो बेहतर होगा कि गंतव्य तक समय पर पहुंचने की उम्मीद छोड़ दें। ऐसा इसलिए क्योंकि ठंड की शुरुआत होते ही कोहरे ने सफेद चादर फैला दिया है और ज्यादातर ट्रेनें उसके दायरे में आ गई हैं। कोहरे को लेकर रेलवे ने ट्रेनों की गति नियंत्रित कर दी है। घने कोहरे के दौरान अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही परिचालन का निर्देश दिया गया है। रविवार को नई दिल्ली से हावड़ा जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस सहित अधिकतर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों लेट से आई।
चालक कितनी रफ्तार से कर रहे परिचालन, गार्ड करेंगे निगरानीः कोहरे को लेकर गति सीमा नियंत्रित करने के साथ ही अब रेलवे के गार्ड को यह जिम्मेदारी भी दी गई है कि वे इसकी मॉनीट¨रग भी करें कि कोहरे के दौरान चालक कितनी रफ्तार पर रेल परिचालन कर रहे हैं। कोहरे के साथ-साथ रात में परिचालन के दौरान भी यह निगरानी करेंगे। आज सुबह खुलेगी रविवार रात वाली डाउन दून एक्सप्रेस देहरादून से हावड़ा जानेवाली डाउन दून एक्सप्रेस रविवार की रात नहीं खुली। इस ट्रेन का परिचालन 11.30 मिनट लेट से होगा। इस वजह से रविवार रात 10 बजे के बजाय अब यह ट्रेन सोमवार की सुबह 7.30 पर देहरादून से खुलेगी। इस ट्रेन का धनबाद आगमन मंगलवार की सुबह नौ बजे होने की संभावना है। हालांकि इसमें फेरबदल हो सकता है। रविवार को लेट आई ट्रेनें 6 घंटे 36 मिनट लेट आई लुधियाना तड़के 4.55 के बजाय 11.21 पर पहुंची 3 घंटे 43 मिनट लेट आई कालका मेल तड़के 3.14 क बजाय सुबह 6.57 पर पहुंची 3 घंटे 56 मिनट लेट आई मुंबई मेल सुबह 6.44 के बजाय सुबह 10.45 अजमेर-सियालदह 7 घंटे 7 मिनट लेट सुबह 10.48 के बजाय शाम 6.05 पर आई नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी 2 घंटे 16 मिनट लेट सुबह 6.35 के बजाय 8.56 पर आई रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 9 घंटे लेट रविवार को रक्सौल से हैदराबाद जानेवाली ट्रेन नौ घंटे लेट होने के कारण गोमो में शाम 5.20 के बजाय देर रात लगभग ढाई बजे पहुंचने की संभावना जताई गई।

आज लेट आनेवाली ट्रेनें
सियालदह-अजमेर - 1 घंटे 25 मिनट
देहरादून-हावड़ा एक्स. - 11 घंटे 30 मिनट
गंगा-सतलज एक्स. - 2 घंटे 35 मिनट

chat bot
आपका साथी