नो वर्क नो पे के खिलाफ साइडिग के मजदूरों ने किया प्रदर्शन

तिसरा लोदना क्षेत्र की छह व नौ नंबर साइडिग के काम करने वाले असंगठित मजदूरों ने नो वर्क न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:32 PM (IST)
नो वर्क नो पे के खिलाफ साइडिग के मजदूरों ने किया प्रदर्शन
नो वर्क नो पे के खिलाफ साइडिग के मजदूरों ने किया प्रदर्शन

तिसरा : लोदना क्षेत्र की छह व नौ नंबर साइडिग के काम करने वाले असंगठित मजदूरों ने नो वर्क नो पे के विरोध में बुधवार को तिसरा परियोजना कार्यालय के पास प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद प्रबंधन को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। बीसीकेयू व जनता मजदूर संघ (जमसं) बच्चा गुट के नेतृत्व में मजदूरों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आंदोलन किया। मांगों में देव प्रभा कंपनी की ओर से बिना सूचना के काम बंद करने का विरोध, जब तक काम चालू नहीं होता उस अवधि के वेतन का भुगतान, अप्रैल व मई माह का वेतन देने, 2018 से आज तक काटे गए भविष्यनिधि राशि सीएमपीएफ में जमा करने, मजदूरों को एचपीसी का वेतन देने की मांग शामिल हैं। चेतावनी दी गई कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कोयले की ट्रांसपोर्टिंग व डिस्पैच ठप करने को बाध्य होंगे। मौके पर जितेंद्र निषाद, मोहन भुइयां, विनोद पासवान, राजकुमार सिंह, महेश पासवान, आलोक बाउरी, दीपक हरि, नरेश रविदास, कृष्णा शर्मा, रामवृक्ष धारी, सीताराम पासवान कल्लू धारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी