टुंडी में बालू व गिट्टंी लदे एक दर्जन वाहन जब्त, सात गिरफ्तार

टुंडी अवैध बालू कारोबार के खिलाफ खनन विभाग व टुंडी पुलिस ने कार्रवाई की। गुरुवार की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:53 PM (IST)
टुंडी में बालू व गिट्टंी लदे एक दर्जन वाहन जब्त, सात गिरफ्तार
टुंडी में बालू व गिट्टंी लदे एक दर्जन वाहन जब्त, सात गिरफ्तार

टुंडी : अवैध बालू कारोबार के खिलाफ खनन विभाग व टुंडी पुलिस ने कार्रवाई की। गुरुवार की अहले सुबह लोधरिया मोड़ के समीप जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार व टुंडी डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी, टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन प्रसाद सिंह ने दो गिट्टी लदे हाइवा, बालू लदा ट्रैक्टर, टाटा 407 समेत एक दर्जन वाहनों को जब्त किया। साथ ही सात वाहन चालकों को गिरफ्तार किया। सहायक खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक की शिकायत पर गंगा रविदास (कैलूडीह), संतोष गोप, सुनील पंडित (भलपहारी), आलोक दास (बिरनी), नसीरुद्दीन शाह (काशीटांड़ टुंडी), दयानंद चौधरी (परसाबाद, कोडरमा), नुनुबाबू सिंह (चरक कला टुंडी) समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ टुंडी थाना में मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद सातों चालकों को जेल भेज दिया गया है। छापामारी के दौरान खनन विभाग व पुलिस काफी आक्रामक थी। कई गाड़ियों को खदेड़ कर पकड़ा है। कुछ दिन पूर्व दैनिक जागरण ने जागरण एक्सपोज के माध्यम से नदी घाट से अवैध बालू उठाव कारोबारी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि की टुंडी में धड़ल्ले से बराकर नदी से अवैध बालू का उठाव हो रहा है। साथ इसी रास्ते भारी मात्रा में गिट्टी की सप्लाई की जा रही हैै। इसी सूचना पर खनन विभाग व टुंडी पुलिस ने गुरुवार तड़के छापेमारी की, ताकि अवैध कारोबारियों को भनक ना लगे। पहले कई बार छापेमारी करने के बावजूद भी बालू माफिया लगातार अवैध बालू व गिट्टी ढुलाई जारी रखे हुए थे। टुंडी व मानियाडीह थाना के सर्रा व चरक में खुलेआम बालू का उठाव कर जमा किया जाता है। फर्जी स्टॉक का बालू दिखा कर फर्जी चालान से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई की जाती है।

chat bot
आपका साथी