ऐ धनबाद सब्र रख! फरवरी 2020 से PMCH में मिलेगी सुपर स्पेशिएलिटी सेवा Dhanbad News

पीएसएसवाइ को साल 2006 में केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य एक और एम्स जैसा संस्थान खोलना है। देश भर के पिछड़े मेडिकल कॉलेजों का उन्नयन करना है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 05:35 PM (IST)
ऐ धनबाद सब्र रख! फरवरी 2020 से PMCH में मिलेगी सुपर स्पेशिएलिटी सेवा Dhanbad News
ऐ धनबाद सब्र रख! फरवरी 2020 से PMCH में मिलेगी सुपर स्पेशिएलिटी सेवा Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। धनबाद में प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट सुपर स्पेशिएलिटी अब फरवरी 2020 में पूरा होगा। पहले इसकी डेडलाइन 12 अक्टूबर तक रखी गई थी। लेकिन अभी तक मात्र 80 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है। इस तरह से यह ड्रीम प्रोजेक्ट दो वर्ष की देरी से चलने लगी है।

देरी के कारण स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने काम कर रहे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को फटकार भी लगाई है। संबंधित ठेका कंपनी को पेनाल्टी भी लगाई जा सकती है। वहीं ठेका कंपनी का कहना है कि मजदूर नहीं मिलने, अतिक्रमण आदि से देरी हो रही है। 200 सौ होंगे बेड बेड की संख्या : 160 आइसीयू : 40 कुल : 200 ओटी की संख्या : 8 पीजी सीट संख्या : 16 इन आठ रोगों का इलाज नेफ्रोलॉजी न्यूरोसर्जरी कॉर्डियोलॉजी कार्डियो थोरॉसिस सर्जरी यूरोलॉजी मेडिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी प्लास्टिक व बर्न सर्जरी एक नजर अस्पताल पर आवंटित राशि :1.67 करोड़ रुपये संसाधन पर खर्च : 87 करोड़ रुपये अस्पताल निर्माण : 80 करोड़ रुपये कुल बेडों की संख्या : 200 शुरू होने की तारीख  : 27.08.2016 काम समाप्ति की तिथि : 26.12.2017

योजना का नाम : प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (फेज तीन)

संवेदक : एचआर बिल्डर

अब तक : 80 प्रतिशत काम ही पूरा

बिजली संयोग के लिए दिए 45 लाख, अब पानी कनेक्शन का इंतजारः सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में बिजली के लिए एजेंसी ने 45 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। बिजली कनेक्शन की कवायद शुरू की गई है। कुछ उपकरण भी रखे गए हैं, जो बिजली नहीं रहने से खराब हो रहे हैं। वहीं पानी कनेक्शन के लिए भी लिखा गया गया है। सबसे बड़ी परेशानी अतिक्रमण को लेकर भी डीसी से शिकायत की गई है। यहां अतिक्रमण हटाना है।

2006 में केंद्र सरकार ने दी थी मंजूरीः प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएसएसवाइ) योजना को साल 2006 में केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य एक और एम्स जैसा संस्थान खोलना है, तो दूसरी ओर देश भर के पिछड़े मेडिकल कॉलेजों का उन्नयन करके यहां सुपर स्पेशिएलिटी सेवा प्रदान करना है। फेज तीन के तहत पीएमसीएच का चयन किया गया है। इसका अपग्रेडेशन किया जा रहा है।

सुपर स्पेशिएलिटी का उद्घाटन अब फरवरी 2020 तक पूरा हो पाएगा। देरी के कारण प्रधान सचिव ने भी नाराजगी जताई है। एजेंसी को जल्द काम पूरा करने को कहा गया है।

- डॉ. सुनील कुमार सिन्हा, नोडल, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएसएसवाइ)।

chat bot
आपका साथी