पीएम के दौरे को लेकर विधायक ढुलू रेस

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बलियापुर हवाईपंट्टी पर सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों और नेताओं का पहुंचना जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 11:20 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 11:20 AM (IST)
पीएम के दौरे को लेकर विधायक ढुलू रेस
पीएम के दौरे को लेकर विधायक ढुलू रेस

जागरण संवाददाता, धनबाद: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बलियापुर हवाईपंट्टी पर सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों और नेताओं का पहुंचना जारी है। मंगलवार को बाघामारा के विधायक ढुलू महतो की बारी थी। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधायक ढुलू महतो ने भी अभियान चला रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिंदरी में नए खाद कारखाना लगाने की सौगात दिए जाने से धनबाद की जनता में हर्ष और उत्साह का माहौल है। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र बाघमारा से हजारों की संख्या में लोग बलियापुर जाएंगे। विधायक के साथ भाजपा नेता धर्मजीत सिंह भी थे। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को धनबाद जिला भाजपा कार्यालय में किसान मोर्चा की बैठक हुई। अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतलाल प्रमाणिक ने किया। मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दीप नारायण सिंह ने कहा कि सिंदरी में खाद कारखाना खुलने से देश में खाद की कमी दूर होगी। इससे किसानों को सस्ते दर पर खाद मिलेगा। बैठक में राजकुमार सिंह, सुरेश महतो, महादेव कुंभकार, सुदाम गिरि, अनिल सिन्हा, विश्वनाथ सिंह, डीपी लाला, छोटे झा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी