पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा, अनुपस्थित अधिकारियों को शोकॉज

बाघमारा : प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को लेकर प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया ने मंगलवार को पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 06:16 PM (IST)
पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा, अनुपस्थित अधिकारियों को शोकॉज
पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा, अनुपस्थित अधिकारियों को शोकॉज

बाघमारा : प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को लेकर प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया ने मंगलवार को पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों के साथ समीक्षा बैठक की। पंचायतवार आवास निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति का अवलोकन करते हुए अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। प्रमुख ने पंचायतों में जरूरतमंदों का नाम आवास योजना की सूची में अब तक दर्ज नहीं करने पर कई कर्मियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसके तहत आने वाले सभी गरीबों को आवास देना है। जिन पंचायतों में छत विहीन लोगों का नाम नहीं जोड़ा गया है उसे एक सप्ताह के अंदर जोड़े व इसका लाभ दें। प्रमुख ने कहा कि एक भी योग्य व्यक्ति इस योजना से अगर पंचायतकर्मियों की लापरवाही से वंचित रहा तो ऐसे कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पंचायत व रोजगार सेवक या तो सूची दें या फिर यह लिखकर दें कि उनके पंचायत में कोई व्यक्ति इस योजना के योग्य नहीं है। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले दर्जन भर कर्मियों को शोकॉज करने का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी