अब राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में कीजिए सेकेंड एसी में सफर

राउरकेला से जयनगर जानेवाली ट्रेन में अब सेकेंड एसी में भी सफर कर सकते हैं। ओडिशा से झारखंड और बिहार होकर नेपाल सीमा तक जानेवाली ट्रेन में रेलवे ने सेकेंड एसी कोच भी जोड़ दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 12:53 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 12:53 AM (IST)
अब राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में कीजिए सेकेंड एसी में सफर
अब राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में कीजिए सेकेंड एसी में सफर

जागरण संवाददाता, धनबाद : राउरकेला से जयनगर जानेवाली ट्रेन में अब सेकेंड एसी में भी सफर कर सकते हैं। ओडिशा से झारखंड और बिहार होकर नेपाल सीमा तक जानेवाली ट्रेन में रेलवे ने सेकेंड एसी कोच भी जोड़ दिया है। पहले इस ट्रेन में सेकेंड सीटिग से थर्ड एसी तक के कोच ही जोड़े गए थे। दैनिक जागरण ने इस मामले को उठाया था। गुरुवार को प्रकाशित खबर पर रेलवे ने संज्ञान लिया और ट्रेन खुलने से ठीक पहले सेकेंड एसी कोच जोड़ने की अधिसूचना जारी कर दी। पहले 14 कोच के साथ चलने वाली ट्रेन अब 15 कोच के साथ चलेगी। शुक्रवार को जयनगर से चलने वाली ट्रेन में भी सेकेंड एसी की बुकिग कराई जा सकेगी। हालांकि पहले पांच जनरल कोच के साथ चलने वाली ट्रेन में इस बार चार जनरल कोच ही जोड़े गए हैं, जिनमें सेकेंड सीटिग की बुकिग कराकर सफर करना होगा।

340 दिनों बाद फिर से चली ट्रेन : राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 22 मार्च से बंद थी। बीच में पिछले साल दुर्गापूजा और छठ के दौरान स्पेशल बनाकर तीन दिन चलाया गया था। उस दौरान रांची से जयनगर के बीच ही ट्रेन चली थी। फिर अक्टूबर महीने में रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन का विस्तार राउरकेला तक कर दिया। अब पूरे 340 दिनों बाद गुरुवार से फिर से ट्रेन चलने लगी। इस ट्रेन के चलने से झारखंड में रहने वाले उत्तर बिहार के लोग काफी खुश हैं। खासकर होली में होने वाली भीड़ को कम करने में यह ट्रेन काफी मददगार साबित होगी। अभी इस रूट पर उत्तर बिहार जाने के लिए काफी कम ट्रेनें चल रही है।

chat bot
आपका साथी