पूर्व पार्षद मनोज के आमरण अनशन पर झुके रेल अधिकारी, फूसबंगला-जामाडोबा सड़क खुली

पूर्व पार्षद मनोज के आमरण अनशन पर झुके रेल अधिकारी फुसबंगला-जामाडोबा सड़क खुली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 May 2022 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2022 10:36 PM (IST)
पूर्व पार्षद मनोज के आमरण अनशन पर झुके रेल अधिकारी, फूसबंगला-जामाडोबा सड़क खुली
पूर्व पार्षद मनोज के आमरण अनशन पर झुके रेल अधिकारी, फूसबंगला-जामाडोबा सड़क खुली

पूर्व पार्षद मनोज के आमरण अनशन पर झुके रेल अधिकारी, फूसबंगला-जामाडोबा सड़क खुली

जामाडोबा : रेलवे आद्रा डिवीजन अंतर्गत भागा रेलवे क्रासिंग के पास ओवरब्रिज निर्माण के लिए लगभग डेढ़ वर्ष से फूसबंगला- जामाडोबा सड़क को बंद कर दिया था। छह दिन से सड़क खुलवाने की मांग पर आमरण अनशन पर बैठे पूर्व पार्षद मनोज साव के आगे रेल अधिकारियों को गुरुवार को झुकना पड़ा। रेल अधिकारियों ने डीआरएम मनीष कुमार के आदेश पर रेलवे क्रासिंग के पास लगाए गए लोहा के चदरे को खोल दिया। इसके बाद मौके पर उपस्थित धनबाद के सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा ने पूर्व पार्षद को जूस व नारियल पानी पिलाकर छठे दिन उनका आमरण अनशन तुड़वाया।

सांसद पीएन सिंह ने कहा कि मनोज साव के अनशन करने का जैसे ही पता चला। हमने आद्रा के डीआरएम, झमाडा के एमडी, नगर आयुक्त से दूरभाष पर बात कर कहा कि जब तक ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया अभी बाकी है। तब तक आमलोगों के लिए रेलवे क्रासिंग के बंद फाटक को खोल दिया जाए। विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जन समस्या को लेकर बहुत कम लोग ही आंदोलन व अनशन करते हैं। पूर्व पार्षद मनोज साव ने जन समस्या को लेकर गर्मी में आमरण अनशन किया। इनके जज्बे को सलाम करते हैं।

बंद रेलवे क्रासिंग के खुलने से सभी ने ली राहत की सांस :

भागा रेलवे क्रासिंग के खुलने से स्थानीय लोगों के साथ सभी ने राहत की सांस ली है। आमरण अनशन का समर्थन करनेवाले भाजपा के योगेंद्र यादव, अखिलेश सिंह, बाबू जैना, श्रवण राय, उमेश यादव, स्वरूप भट्टाचार्य, उपेंद्र विश्वकर्मा, विष्णु त्रिपाठी, अरिंदम बनर्जी, आजसू के वीरेंद्र निषाद, किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के अलावा नौशाद खान, एस जिया अहमद, विपिन सिंह, राकेश सिंह, रंधीर सिंह, मुनमुन सिंह, वीरू सिंह, मुन्ना तिवारी, मंटू शर्मा, मनोज सिंह, जुम्मन अंसारी, रंजीत सोनार आदि ने हर्ष जताया है।

डीआरएम मनीष का पत्र लेकर भागा पहुंचे थे दो रेल अधिकारी :

आद्रा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार का पत्र लेकर उनके रेल अधिकारी प्रतिनिधि आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे थे। रेल अधिकारी एसके पांडेय व एके मुखोपाध्याय ने कहा कि आज से ही फाटक खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए ओवरब्रिज निर्माण के लिए किए गए गड्ढे की भराई शुरू कर दी गई है। रेलवे क्रासिंग आम लोगों के आवागमन के लिए अभी लगभग एक माह का समय लगेगा।

chat bot
आपका साथी