नए लेखकों को उचित माहौल व मंच मिले

धनबाद साहित्यिक गतिविधियों को नया आयाम देने व नयी पीढ़ी में कविता कहानी व आलोचना संबंधी गंभीर लेखन को बढ़ावा देने के लिए एक साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 07:14 PM (IST)
नए लेखकों को उचित माहौल व मंच मिले
नए लेखकों को उचित माहौल व मंच मिले

धनबाद : साहित्यिक गतिविधियों को नया आयाम देने व नयी पीढ़ी में कविता, कहानी व आलोचना संबंधी गंभीर लेखन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धनबाद के वरिष्ठ साहित्यकारों की बैठक आयोजित हुई। साहित्यकार मनमोहन पाठक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में साहित्य विचार मंच का गठन किया गया, साथ ही अगली साहित्यिक गोष्ठी इस महीने की 28 तारीख को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बीसीसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक व राजभाषा राजपाल यादव ने मंच के गठन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला तथा भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए उपस्थित साहित्यविदों से सुझाव मांगा।

कथाकार नारायण सिंह ने कहा कि जो लोग लेखन प्रारंभ कर रहे हैं, उन्हें पर्याप्त मार्गदर्शन देते हुए उनके लिए उचित माहौल व मंच उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनकी प्रतिभा का विकास हो सके। कवि, साहित्यकार व सीसीएसओ, सेल के उपमहाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह मंच किसी विचारधारा विशेष से प्रभावित न होकर सभी को समावेशित करने वाला होगा। डॉ. कविता विकास ने कहा कि भविष्य में आयोजित होने वाली गतिविधियों से मंच की सार्थकता बढ़ेगी। मौके पर सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक व साहित्यकार अवधेश कुमार सिंह, सुषमा सिन्हा, सुधांशु शेखर पाठक, श्याम नारायण सिंह, आशीष कुमार, रामचंद्र मिश्र तथा रामानंद सिंह, राजेंद्र राम ने भी अपने विचार रखे। बैठक में दिलीप कुमार सिंह, उदयवीर सिंह उप प्रबंधक (राजभाषा), रवींद्र प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह, नागेंद्र कुमार कुशवाहा, अनिल कुमार सिन्हा 'गुड्डू', तुषार कश्यप, अनिरुद्ध नोनिया आदि उपस्थित थे। कमेटी का किया गया गठन : बैठक में साहित्य विचार मंच की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक के तौर पर नारायण सिंह और मनमोहन पाठक को मनोनीत किया गया। अध्यक्ष राजपाल यादव, उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार सिंह और डॉ. कविता विकास, सचिव अनिल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव उदयवीर सिंह व कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह को मनोनीत किया गया।

chat bot
आपका साथी