Naxal violence: झारखंड-बिहार सीमा पर भेलवाघाटी के नजदीक नक्सलियों ने 3 जेसीबी को फूंका, इलाके में दहशत

Naxals torch JCB machines घटनास्थल बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में पड़ता है। लेकिन झारखंड के गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 12:47 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 12:47 PM (IST)
Naxal violence: झारखंड-बिहार सीमा पर भेलवाघाटी के नजदीक नक्सलियों ने 3 जेसीबी को फूंका, इलाके में दहशत
Naxal violence: झारखंड-बिहार सीमा पर भेलवाघाटी के नजदीक नक्सलियों ने 3 जेसीबी को फूंका, इलाके में दहशत

गिरिडीह, जेएनएन। झारखंड-बिहार सीमा पर गिरिडीह के भेलवाघाटी के नजदीक नक्सलियों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी गांव स्थित हाई स्कूल के पास रविवार की रात नक्सलियों ने 3 जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। इस दाैरान नक्सलियों ने जेसीबी चालकों और निर्माण साइट पर उपस्थित मजदूरों के साथ मारपीट भी की। इस घटना के बाद झारखंड-बिहार सीमा के दोनों तरफ दहशत का आलम है। 

घटनास्थल बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में पड़ता है। लेकिन झारखंड के गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भेलवाघाटी में नक्सली कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसलिए बोंगी गांव में 3 जेसीबी मशीनें फूंके जाने के बाद भेलवाघाटी और इसके के इलाके में दहशत है। दूसरी तरफ घटना स्थल से चकाई थाना की दूरी करीब 35 किलोमीटर है। इस कारण भेलवाघाटी सीआरपीएफ कैम्प के  जवान घटना स्थल पहुंचे और जायजा लिया। 

chat bot
आपका साथी