पश्चिमी टुंडी में 17 एकड़ जमीन से मंडल बंधुओं को नक्सलियों ने खदेड़ा

संवाद सहयोगी टुंडी घोर नक्सल प्रभावित पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों नक्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 08:21 PM (IST)
पश्चिमी टुंडी में 17 एकड़ जमीन से मंडल बंधुओं को नक्सलियों ने खदेड़ा
पश्चिमी टुंडी में 17 एकड़ जमीन से मंडल बंधुओं को नक्सलियों ने खदेड़ा

संवाद सहयोगी, टुंडी : घोर नक्सल प्रभावित पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों नक्सली गतिविधियों में तेजी की खबर मिल रही है। खुफिया विभाग ने पुलिस व प्रशासन को अलर्ट किया है। खुफिया विभाग ने जानकारी दी है कि इन दिनों पश्चिमी टुंडी के इलाकों में भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर कृष्णा हांसदा अपने दस्ता के साथ काफी सक्रिय है। आम ग्रामीणों की समस्या खासकर जमीन संबंधी विवादों में वह काफी रुचि ले रहा है। समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों के साथ लगातार बैठक भी करा है। ये सब बैठक में दिन में ही कराई जा रही है। एरिया कमांडर कृष्णा हांसदा सादे लिबास में अपने दस्ता के साथ सात-आठ सदस्यों के साथ छोटे हथियार से लैस होकर जाता है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार बस्तीकुल्ही गांव में बैद्यनाथ के पूर्वजों द्वारा 17 एकड़ खेती की जमीन तोपचांची थाना क्षेत्र के कांडेडीह निवासी फुचु मंडल व भेजु मंडल को बेची गई थी। उस जमीन की वापसी के लिए बैद्यनाथ ने माओवादियों से संपर्क कर अनुरोध किया कि काफी सस्ते में मंडल बंधुओं ने जमीन खरीदी है। उसी के अनुरोध पर माओवादियों ने जमीन पर कब्जा कर मंडल बंधुओं को खदेड़ दिया। जानकारी के अनुसार माओवादियों द्वारा कब्जा की गई 17 एकड़ जमीन को बस्तीकुल्ही में आम ग्रामीणों को खेती करने के लिए दिया जाना है। मनियाडीह थाना क्षेत्रों में नक्सलियों की सक्रियता बढ़ी है। स्थानीय पुलिस उसे गंभीरता से नहीं ले रही है। हाल के दिनों में पलमा चिरकी पथ पर माओवादियों की ओर से लगाए गए लैंडमाइंस को गिरिडीह खुंखरा के सीआरपीएफ द्वारा बरामद किया गया था। बावजूद इसके मनियाडीह पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा एलआरपी नहीं चलाई जा रही है। पुलिस केवल सड़कों तक सीमित है और जंगल व पहाड़ी इलाकों के गांवों में नक्सली खुलेआम हथियार बंद दस्ते के साथ घूम रहे हैं। नक्सलियों की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी