टुंडी में नक्सली दस्ते ने ठेकेदार के मुंशी का गला रेता

पश्चिमी टुंडी में मनियाडीह थाना के समीप सरकारी अस्पताल का निर्माण करा रहे एक ठेकेदार के मुंशी का नक्सली दस्ते ने गला रेत दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 03:15 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 03:15 PM (IST)
टुंडी में नक्सली दस्ते ने ठेकेदार के मुंशी का गला रेता
टुंडी में नक्सली दस्ते ने ठेकेदार के मुंशी का गला रेता

टुंडी (धनबाद) : पश्चिमी टुंडी में मनियाडीह थाना के समीप सरकारी अस्पताल का निर्माण करा रहे ठेकेदार के मुंशी शनिचर महतो की नक्सली दस्ते ने गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरा इलाका दहल गया है। क्षेत्र में सनसनी है। हत्या के बाद शव को नक्सलियों ने कुएं में फेंक दिया है। घटनास्थल के करीब 100 मीटर की दूरी पर ही मनियाडीह थाना है। ऐसे में सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने मौके पर एक पर्चा भी छोड़ा था। उसे हटा लिया गया है। मरनेवाला चंद्रपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है। शव बरामदगी के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। हालांकि फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।

chat bot
आपका साथी