नक्सलियों ने टुंडी में पोस्टरिग कर पुलिस को दी चुनौती

टुंडी भाकपा माओवादियों ने अपने स्थापना दिवस को लेकर टुंडी के अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में व्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:13 PM (IST)
नक्सलियों ने टुंडी में पोस्टरिग कर पुलिस को दी चुनौती
नक्सलियों ने टुंडी में पोस्टरिग कर पुलिस को दी चुनौती

टुंडी : भाकपा माओवादियों ने अपने स्थापना दिवस को लेकर टुंडी के अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में व्यापक पैमाने में पोस्टरिग कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। माओवादियो ने टुंडी व मनियाडीह के आधा दर्जन से अधिक गांवों में पोस्टरिग कर उपस्थिति का एहसास दिलाया है। कोलहर प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स स्कूल गेट में लाल रंग का बड़ा बैनर व पोस्टर साटा है। पोस्टर में संगठन के स्थापना दिवस में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की गई है। साथ ही भूमि अधिग्रहण कानून व आसमान छूती महंगाई के खिलाफ व्यापक पैमाने पर आंदोलन करने की अपील की गई है। नक्सलियों की इस गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत है। मनियाडीह थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि नक्सलियों ने कोल्हर-मनियाडीह मुख्य सड़क पर पोस्टरिग की है। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। बैनर व पोस्टर को हटा लिया गया है।

बताते चले कि टुंडी में नक्सली 21 से 27 अगस्त तक स्थापना सप्ताह मना रहे हैैं।

नक्सल प्रभावित गांवों में चलाया गया एलआरपी अभियान

टुंडी : रविवार को मनियाडीह थाना पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने घोर नक्सल प्रभावित गांवों में सघन एलआरपी अभियान चलाया। पुलिस ने पलमा बस्ती, डंडाटांड़, बांधजोर, झिनाकी, धीरजपुर, कूदाटांड़, बाघमारा, नीरो, पुटकाडीह व शीतलपुर इलाकों में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बासुदेव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मार्शल पूर्ति के नेतृत्व में पैदल मार्च कर सर्च अभियान चलाया। हालांकि पुलिस को इस अभियान में कोई सफलता तो नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी