AIUTUC National Conference 2020: आज से तीन दिवसीय सम्मेलन, 50 वर्षों बाद धनबाद में एआईयूटीयूसी प्रतिनिधियों का मिलन

45 लाख सदस्यों वाले इस संगठन का सम्मेलन धनबाद जिला में 50 वर्षों बाद हो रहा है। 1969 में इस यूनियन का सम्मेलन झरिया के भागा मैदान में हुआ था।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 09:04 AM (IST)
AIUTUC National Conference 2020: आज से तीन दिवसीय सम्मेलन, 50 वर्षों बाद धनबाद में एआईयूटीयूसी प्रतिनिधियों का मिलन
AIUTUC National Conference 2020: आज से तीन दिवसीय सम्मेलन, 50 वर्षों बाद धनबाद में एआईयूटीयूसी प्रतिनिधियों का मिलन

धनबाद, जेएनएन। देश की छठी सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) का 21 वां राष्ट्रीय सम्मेलन गुरुवार से धनबाद में होने जा रहा है। 45 लाख सदस्यों वाले इस संगठन का सम्मेलन धनबाद जिला में 50 वर्षों बाद हो रहा है। 1969 में इस यूनियन का सम्मेलन झरिया के भागा मैदान में हुआ था। 

बुधवार को गांधी सेवा सदन में यूनियन की और से आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव शंकर साहा और राष्ट्रीय अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने कहा कि इस सम्मेलन में 20 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसमे काम के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल करने, मजदूरों को न्यूनतम 28 हजार वेतन देने, आउटसोर्सिंग बंद करने, रेलवे, बिजली, कोल, रक्षा, बैंक व बीमा क्षेत्र का निजीकरण नही करने समेत अन्य मुद्दों पर तीन दिनों तक विचार विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन की शुरुआत नेहरू काम्प्लेक्स कोयला नगर से कोहिनूर मैदान तक रैली निकाल कर की जाएगी। इसके बाद यहीं खुला सत्र आयोजित होगा। इसमें देशभर के मजदूर नेता और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। खुला सत्र के बाद नेहरू कंप्लेक्स में प्रतिनिधि सभा होगी।

14 फरवरी को दो सत्रों में पूरी कार्रवाई चलेगी। 15 फरवरी को यूनियन की नई कमेटी का गठन किया जाएगा। समापन के मौके पर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के राष्ट्रीय महासचिव प्रभाष घोष शिरकत करेंगे।

chat bot
आपका साथी