रणधीर वर्मा चौक समेत डेढ़ दर्जन जगहों पर कर्फ्यू; 19 कंटेनमेंट जोन का निर्माण...Dhanbad News

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 01:03 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 01:03 PM (IST)
रणधीर वर्मा चौक समेत डेढ़ दर्जन जगहों पर कर्फ्यू; 19 कंटेनमेंट जोन का निर्माण...Dhanbad News
बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन: कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। 

उन्होंने धैया के श्याम टावर विनय विहार कॉलोनी, उमा एनक्लेव झारूडीह, अभिनंदन भवन गली संख्या तीन हीरापुर चिरागोरा, प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 11 चिरागोरा, भिस्ती पाड़ा नियर महावीर मंदिर एचई स्कूल रोड, कोऑपरेटिव बैंक केंपस नियर निबंधन कार्यालय रणधीर वर्मा चौक, न्यू बिशुनपुर रोड नियर माथुर बाबू का टावर, बारामुडी गीता निवास नियर हीरक रोड, बाबूडीह रोड नियर बैंक ऑफ़ इंडिया, बाबूडीह बिशुनपुर रोड नियर जिला स्कूल, गुप्तेश्वर कंपलेक्स ब्लॉक सी नियर बेकार बांध, मनोहर जमीला अपार्टमेंट नियर दुर्गा मंदिर हीरापुर, तारा सदन न्यू बशुनपुर नियर दुर्गा मंदिर, भवानी सूर्योत्तम अपार्टमेंट नियर बीजेपी ऑफिस हीरापुर, अशोका अपार्टमेंट नियर गौरी अपार्टमेंट झारूडीह, साईं शारदा अपार्टमेंट न्यू कॉलोनी जगजीवन नगर रोड नियर शिव मंदिर सरायढेला, सोलंकी निवास मुरली नगर नियर स्पार्कल स्कूल सरायढेला, मुरली नगर रोड नियर दुर्गा मंदिर नियर कच्चा रोड सरायढेला, डीएस कॉलोनी हीरापुर नियर दुर्गा मंदिर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।


आईआईटी आईएसएम से स्ट्रेचर, ट्रॉली उपलब्ध कराने का अनुरोध

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर से स्ट्रेचर एवं जंबो सिलिंडर के लिए ट्रोली उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में मरीजों के लिए स्ट्रेचर तथा जंबो सिलिंडर के लिए ट्रॉली की अति आवश्यकता है। आपदा की इस विकट घड़ी में आईआईटी आईएसएम से सहयोग मिलने पर मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने में काफी मददगार साबित होगा।

इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके यहां उपलब्ध स्ट्रेचर व ट्रॉली जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।

chat bot
आपका साथी