ढाई माह बाद कोरोना का मात देकर लौटे विधायक मथुरा

सिजुआ कोरोना को मात देकर रांची में स्वास्थ्य लाभ कर विधायक मथुरा प्रसाद महतो सोमवार को ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:12 PM (IST)
ढाई माह बाद कोरोना का मात देकर लौटे विधायक मथुरा
ढाई माह बाद कोरोना का मात देकर लौटे विधायक मथुरा

सिजुआ: कोरोना को मात देकर रांची में स्वास्थ्य लाभ कर विधायक मथुरा प्रसाद महतो सोमवार को टाटा सिजुआ छह नंबर स्थित घर पहुंचे। करीब ढाई माह के बाद घर आने के क्रम में कपुरिया, भेलाटांड़, सिजुआ में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। विधायक ने बजरंग बली मंदिर कपुरिया तथा टाटा सिजुआ शिव मंदिर में मत्था टेका और राज्य में अमन चैन के साथ लोगों के स्वास्थ्य, सुख व समृद्धि की कामना की। बीते आठ जुलाई को विधायक कोरोना संक्रमित हो गए थे। धनबाद में इलाज के दौरान तबीयत में सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें टाटा जेनरल अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया था। वहां 28 दिनों तक इलाज चलने के बाद सातवीं रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पांच अगस्त को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। तब से वह रांची में ही रह रहे थे। स्वागत करने वालों में दिनेश महतो, विभुति महतो, मो.आजाद, संजय राय, अनिल सिंह, परवेज इकबाल, ठाकुर महतो, जनक लाल, संजय सिंह, सुमित महतो, शिवनाथ महतो आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी