देवघर में नौवीं की छात्रा की मांग में जबरन सिंदूर डालकर किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज Deoghar News

देवघर में नौवीं के छात्रा से जबरन शादी कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 10:33 PM (IST)
देवघर में नौवीं की छात्रा की मांग में जबरन सिंदूर डालकर किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज Deoghar News
देवघर में नौवीं की छात्रा की मांग में जबरन सिंदूर डालकर किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज Deoghar News

धनबाद, जेएनएन। देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र में शनिवार को एक किशोरी की मांग में जबरन सिंदूर डालने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपित चिकेश कुमार को धर दबोचा है। 

घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने जानकारी दी है कि किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। वह प्रतिदिन की तरह विद्यालय जा रही थी कि रास्ते में खिजुरिया निवासी निलेश कुमार, उनके पिता गिरेंद्र मेहरा और चिकेश कुमार रास्ता रोक कर जबरन उसे अपने घर लेकर गए। वहां चिकेश ने जबरन उसकी मांग में सिंदूर डाल दी तथा उसे अपनी पत्नी कहकर उससे दुष्कर्म किया।

पुलिस ने इस संबंध में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना के मुख्य आरोपित चिकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, छात्रा का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया। 

chat bot
आपका साथी