विक्षिप्त युवक ने की मां की हत्या

धनबाद : घर में नाश्ता कर रही मां से सर पर बांस का प्रहार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 12:42 PM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 01:22 PM (IST)
विक्षिप्त युवक ने की मां की हत्या
विक्षिप्त युवक ने की मां की हत्या

धनबाद : घर में नाश्ता कर रही मां के सर पर बांस का प्रहार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर की है। आरोपित साजिद इराक मानसिक रोग से ग्रसित है। राची रिम्स में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय घर में कोई नहीं था। आरोपित ने घर का दरवाजा अंदर से बंद किया और मां के सर पर बांस से प्रहार कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी हो कि आरोपित के पिता अलादीन इराक 2015 में बीसीसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे। एक साल पहले ही मिल्लत नगर में अपना घर बनाया था। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी