केवाईसी संशोधन को ले जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की डीलरों संग बैठक

खाद्य सुरक्षा कार्ड में केवाईसी संशोधन के  लिए मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सभागार मे जिला आपूर्ति पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों (डीलर) के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 06:39 AM (IST)
केवाईसी संशोधन को ले जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की डीलरों संग बैठक
केवाईसी संशोधन को ले जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की डीलरों संग बैठक

संवाद सहयोगी, कुंडहित : खाद्य सुरक्षा कार्ड में केवाईसी संशोधन के  लिए मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सभागार मे जिला आपूर्ति पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों (डीलर) के साथ बैठक की। अनुपस्थित डीलरों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। उपस्थित दुकानदारों को जानकारी देते हुए कहा कि कुंडहित प्रखंड में खाद्य सुरक्षा के लाभ लेने बाले कुल 2,251 लाभुकों के केवाईसी त्रुटिपूर्ण हैं। तीन दिन के अंदर इसका सत्यापन कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। एक ही लाभुकों का नाम दो स्थानों पर पाया गया है। वैसे सक्षम व्यक्ति जिसका खाद्य सुरक्षा में नाम है लेकिन अनाज का उठाव नहीं करते, वैसे लाभुक जिनकी मौत हो चुकी है, इस तरह के लाभुकों का नाम सत्यापन कर सूची से हटाने का निर्देश दिया गया। उपस्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को त्रुटिपूर्ण सूची वितरण करते हुए तीन दिन के अंदर सत्यापन कर सूची कार्यालय में जमा करें ताकि सही लाभुकों को अनाज तथा उज्ज्वला गैस योजना का लाभ मिल सके।

मौके पर डीएसओ के अलावा बीडीओ सह एमओ गिरिवर मिज, नाला एमओ जन मरांडी डीलर राजेश बाउरी, मधुसुदन मंडल, शांति मंडल, हराधन मंडल, राम मंडल, अशोक सिंह सहित काफी संख्या में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार एवं महिला समूह के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी